delhi-lawyer-mahmood-pracha-office-raid-special-cell-delhi-police-crime-
delhi-lawyer-mahmood-pracha-office-raid-special-cell-delhi-police-crime-

नई दिल्ली l दिल्ली पुलिस Delhi police की स्पेशल सेल ने जाने-माने एडवोकेट महमूद प्राचा Advocate mahmood-pracha के कार्यालय पर छापेमारी की है. स्पेशल सेल special-cell ने यह कार्रवाई अदालत के आदेशों पर एक प्राथमिकी दर्ज करने के बाद की. स्पेशल सेल की टीम ने अदालत से सर्च वारंट मिलने के बाद प्राचा के ऑफिस में रेड office-raid की.

एडवोकेट महमूद प्राचा पर आरोप है कि उन्होंने कथित रूप से एक फर्जी हलफनामा देने और दंगा पीड़ितों को झूठे बयान देने के लिए मजबूर किया. आरोप ये भी है कि प्राचा ने एक अन्य वकील के हस्ताक्षर वाला शपथ पत्र आगे बढ़ाया था, जबकि वो वकील तीन साल पहले मर चुका था.

यह भी पढ़ें : मोहन भागवत खिलाफ हो जाएं तो मोदी सरकार उनको भी आतंकी बता देगी; राहुल गांधी का हमला

अदालत ने इस संबंध में दिल्ली के पुलिस कमिश्नर को आदेश दिए, तभी पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू की. अदालत ने उन्हें निर्देश दिया कि प्राचा के खिलाफ लगे आरोपों की जांच के लिए स्पेशल सेल या अपराध शाखा को निर्देश जारी करें. 

इस मामले पर जानकारी देते हुए स्पेशल सेल के स्पेशल सीपी नीरज ठाकुर ने बताया कि अदालत ने एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया था. अदालत द्वारा जारी किए गए सर्च वारंट को अमल में लाया जा रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here