
नई दिल्ली l यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India) ने एक खास तरह का क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है. इस कार्ड का नाम यूनियन बैंक रुपे वेलनेस क्रेडिट कार्ड रखा गया है.(Union Bank Rupay Wellness Credit) यह एक वेलनेस क्रेडिट कार्ड है जिस पर ग्राहकों को कई मुफ्त सुविधाएं दी जा रही हैं. ग्राहकों के स्वास्थ्य से जुड़ी कई तरह के सेवाएं इस कार्ड पर मुफ्त मिल रही हैं. ग्राहक इस निःशुल्क जिम मेंबरशिप, गोल्फ लेसन, स्पा सेशन, स्वास्थ्य जांच सहित अनेस वेलनेस बेनिफिट्स का आनंद ले सकते हैं.
यूनियन बैंक ने नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के साथ साझेदारी कर यह वेलनेस क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है. यह कार्ड ग्राहकों की जीवनशैली, फिटनेस, कायाकल्प, स्वास्थ्य और व्यक्तिगत देखभाल पर फोकस करता है.
इस कार्ड पर ग्राहक देशभर के चुनिंदा राज्यों में 15-30 दिनों के लिए कॉम्प्लीमेंट्री जिम मेंबरशिप का लाभ उठा सकेंगे. बाद में अगर मेंबर चाहे तो इस कार्ड से जिम मेंबरशिप को रिन्यू करा सकता है जिस पर 40-50 परसेंट की छूट मिलेगी. इस कार्ड के जरिये ग्राहक को गोल्फ सीखने की ट्रेनिंग भी मिल सकती है. देश के टॉप शहरों में चलने वाले गोल्फ सेशन के लिए प्रीमियम गोल्फ कोर्स में रियायत दी जाएगी.
क्या-क्या मिलेगी सुविधा
यूनियन बैंक रुपे वेलनेस क्रेडिट कार्डहोल्डर एक साल में एक बार कॉम्प्लीमेंट्री प्रीमियम स्वास्थ्य जांच पैकेज के हकदार होंगे. इस पैकेज का उपयोग करने के बाद भी ग्राहक रियायती दरों पर स्वास्थ्य जांच का फायदा उठा सकते हैं. इस कार्ड से देश के 100 से अधिक वेलनेस स्पा सेंटर जोड़े गए हैं जहां ग्राहक कॉम्प्लीमेंट्री वेलनेस उपचार के साथ-साथ पूरे वर्ष छूट पाने वाले सेशंस का लाभ उठा सकते हैं. इसके अलावा ग्राहक यूनियन बैंक रुपे वेलनेस क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके पूरे भारत में हर तीन महीने में दो बार 30 से अधिक घरेलू हवाईअड्डा लाउंज का फ्री उपयोग कर सकते हैं.
इस कार्ड की लॉन्चिंग पर यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के एमडी और सीईओ राजकिरण राय ने कहा, हम यूनियन बैंक रुपे वेलनेस कांटेक्टलेस क्रेडिट कार्ड लॉन्च करने के लिए नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NCPI) के साथ साझेदारी करके खुश हैं. ग्राहकों की बढ़ती और बदलती जरूरतों को पूरा करने वाले नए ऑफर्स पेश करने की लगातार कोशिश की जा रही है. उम्मीद है कि इस वेलनेस क्रेडिट कार्ड से ग्राहक स्वास्थ्य लाभ के साथ अधिक बचत करने में भी मदद करेगा.
और भी मिलेंगे कई फ्री ऑफर
यूनियन बैंक रुपे वेलनेस क्रेडिट कार्ड को जेसीबी इंटरनेशनल नेटवर्क पर लॉन्च किया गया है. इस बारे में जेसीबी इंटरनेशनल कंपनी लिमिटेड के प्रेसिडेंट और सीओओ योशिकी कानेको ने कहा, यूनियन बैंक के साथ साझेदारी में वेलनेस क्रेडिट कार्ड लॉन्च करने पर खुशी हो रही है. यूनियन बैंक भारत के सबसे बड़े बैंकों में एक है.
उम्मीद है कि इस वेनलेस कार्ड को लोगों का भरपूर सहयोग मिलेगा. जेसीबी के माध्यम से इस कार्ड पर बड़ी संख्या में अंतरराष्ट्रीय व्यापारी ऑफर भी मिलेंगे. इसके बारे में एनपीसीआई की सीओओ प्रवीणा राय ने कहा, यह कार्ड ग्राहकों की जीवनशैली की जरूरतों को देखते हुए डिजाइन किया गया है. इस कार्ड की मदद से लोगों के स्वास्थ्य और इससे जुड़ी सुविधाएं देने में मदद मिल सकेगी.