
Apple iOS 26: एपल ने दिवाली से ठीक पहले iPhone यूजर्स को बड़ा तोहफा दिया है. कंपनी ने iOS 26 अपडेट के जरिए Apple Intelligence को और पावरफुल बनाते हुए 20 से ज्यादा AI फीचर्स लॉन्च किए हैं. ये फीचर्स सिर्फ iPhone 15 Pro, iPhone 16, iPhone 17 और iPhone Air मॉडल्स पर मिलेंगे. इसमें मैसेजिंग, कॉल, इमेज जनरेशन और बैटरी सेविंग जैसी सुविधाएं शामिल हैं.
कम्युनिकेशन में जबरदस्त AI सुधार
एपल इंटेलिजेंस के जरिए iMessage, FaceTime और Phone ऐप्स में कई स्मार्ट फीचर्स जोड़े गए हैं. अब यूजर रियल टाइम में मेसेज या कॉल के दौरान Live Translation कर सकते हैं. Messages ऐप में अब नेचुरल लैंग्वेज सर्च की सुविधा मिल रही है जिससे चैट, फोटो और लिंक को ढूंढना बेहद आसान हो गया है. इसके अलावा, मेसेज में Poll के सुझाव और इमेज प्लेग्राउंड के जरिए कस्टम चैट बैकग्राउंड बनाने का फीचर भी जोड़ा गया है. Voicemail का ऑटोमैटिक सारांश भी अब सुनने की जरूरत नहीं है, सिस्टम खुद इसका सारांश देगा. AirPods के साथ भी अब Live Translation की सुविधा मिलेगी.































































































































































































