rae-bareli-former-minister-and-bjp-mla-from-salon-rae-bareli-dal-bahadur-kori-died-during-treatment-in-lucknow-news-update
rae-bareli-former-minister-and-bjp-mla-from-salon-rae-bareli-dal-bahadur-kori-died-during-treatment-in-lucknow-news-update

रायबरेली: उत्तर प्रदेश के रायबरेली Raebareli में सलोन से भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री दल बहादुर कोरी BJP MLA Dal Bhadur Kori का इलाज के दौरान निधन हो गया है. जानकारी के अनुसार एक सप्ताह पहले उन्हें लखनऊ Lucknow के अपोलो अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. आज (7 मई) सुबह अस्पताल में विधायक का देहांत हो गया.

उधर विधायक के निधन की खबर से क्षेत्र में गम का माहौल हो गया है. पार्टी के कार्यकर्ता और विधायक के समर्थक उनके घर पहुंच रहे हैं. दल बहादुर कोरी की छवि हमेशा से ही एक जमीनी नेता की रही. चाहे वह क्षेत्र की समस्या हो या किसी व्यक्ति की, दल बहादुर हमेशा से ही आगे बढ़कर लोगों की सेवा करते रहे.

यह भी पढ़ें: कोरोनावायरस और टाइफाइड के लक्षणों में है उलझन? तो यह उपायों को जानें

वह खुद कहते थे कि अगर वह राजनीति में ना आते तो मजदूर थे और फिर वही मजदूरी करते. कहते थे चुनाव तो महंगे हो रहे हैं लेकिन मेरी जनता जनार्दन बहुत अच्छी है. मेरे चुनाव में मुझे पोस्टर के खर्च के अलावा और कुछ खर्च नहीं उठाना पड़ता. हम बहुत सस्ते में निपट जाते हैं.

राजनाथ सिंह के  मुख्यमंत्री काल मे राज्य मंत्री बने

दल बहादुर कोरी पहली बार 1996 मे सलोन विधानसभा से विधायक बने और राजनाथ सिंह के  मुख्यमंत्री काल मे राज्य मंत्री बने. 2004 में दल बहादुर कांग्रेस में शामिल हुए लेकिन 2014 मे उनका फिर कांग्रेस से मोहभंग हुआ और उन्होंने बीजेपी में वापसी की. इसके बाद 2017 में बीजेपी के टिकट से फिर विधानसभा चुनाव में विजयी हुए. ये दल बहादुर की मेहनत ही थी जो अमेठी लोकसभा की सलोन विधानसभा से बीजेपी ने 2019 के चुनाव में अच्छा प्रदर्शन किया, जिससे केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी बड़ी जीत दर्ज करने में कामयाब हुईं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here