biz-petrol-and-diesel-prices-on-saturday-petrol-and-diesel-prices-continue-to-rise-for-the-fourth-consecutive-day-know-at-what-price-fuel-is-available-today-news-update
petrol-diesel-price-today-20-october-prices-hiked-know-latest-rate-in-delhi-mumbai-kolkata-and-chennai-news-update

नई दिल्ली: सरकारी तेल कंपनियों की ओर से आज फिर पेट्रोल और डीजल की कीमतों Petrol, Diesel Price Today  में बढ़ोत्तरी की गई है. आज डीजल की कीमत में 30 से 35 पैसे तक की बढ़ोतरी हुई है, तो वहीं पेट्रोल की कीमत 28 से 30 पैसे तक बढ़ी है. दिल्ली और मुंबई सहित देश के लगभग सभी राज्यों में पेट्रोल की कीमत अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का दाम 91.27 रुपये जबकि डीजल का दाम 81.73 रुपये पहुंच गया है. वहीं मुंबई में पेट्रोल की कीमत 97.61 रुपये व डीजल की कीमत 88.82 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई है. petrol-diesel-price-today-07-may-2021-hiked-of-29-paise-for-4th-day-check-prices-in-metro-cities-news-update

यह भी पढ़ें: रायबरेली: पूर्व मंत्री BJP MLA दल बहादुर कोरी का इलाज के दौरान निधन

देखिये 4 दिन में कितना महंगा हुआ पेट्रोल डीजल

तीन में हुई बढ़ोत्तरी के बाद पेट्रोल 88 पैसे तक महंगा हो गया. मंगलवार को पेट्रोल के दाम में 15 पैसे की बढ़ोत्तरी की गई थी, वहीं बुधवार को इसके दाम 19 पैसे बढ़े, गुरुवार को 25 पैसे और आज 28 पैसे का इजाफा किया गया. ऐसे ही अगर डीजल की बात की जाए तो तीन में ये 1 रुपये महंगा हो गया.

 ये है पेट्रोल डीजल का आज का भाव (Petrol Diesel Price on 7 May 2021)

>> दिल्ली में पेट्रोल 91.27 रुपये और डीजल 81.73 रुपये प्रति लीटर है.

>> मुंबई में पेट्रोल 97.61 रुपये और डीजल 88.82 रुपये प्रति लीटर है.

>> चेन्नई में पेट्रोल 93.15 रुपये और डीजल 86.65 रुपये प्रति लीटर है.

>> नोएडा में पेट्रोल 89.44 रुपये और डीजल 82.18 रुपये प्रति लीटर है.

>> भोपाल में पेट्रोल 99.28 रुपये और डीजल 90.01 रुपये प्रति लीटर है.

>> लखनऊ में पेट्रोल 89.36 रुपये और डीजल 82.10 रुपये प्रति लीटर है.

>> बैंगलूरु में पेट्रोल 94.30 रुपये और डीजल 86.64 रुपये प्रति लीटर है.

>> चंडीगढ़ में पेट्रोल 87.80 रुपये और डीजल 81.40 रुपये प्रति लीटर है.

>> पटना में पेट्रोल 93.52 रुपये और डीजल 86.94 रुपये प्रति लीटर है.

यह भी पढ़ें: कोरोनावायरस और टाइफाइड के लक्षणों में है उलझन? तो यह उपायों को जानें

हर दिन 6 बजे बदलती है कीमत

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में रोजाना सुबह 6 बजे बदलाव होता है. सुबह 6 बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं. पेट्रोल डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है. विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमतें क्या हैं, इस आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है.

यह भी पढ़ें: SBI चा 44 कोटी ग्राहकांना अलर्ट! दोन दिवस बँकेची ऑनलाईन सेवा ‘या’ वेळेला राहणार बंद

ऐसे चेक करें पेट्रोल डीजल के दाम

आप SMS के जरिए पेट्रोल डीजल की कीमत का पता लगा सकते हैं. पेट्रोल डीजल की कीमतें रोजाना सुबह 6 बजे अपडेट हो जाती हैं. इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक आपको RSP के साथ अपने शहर का कोड टाइप कर 9224992249 नंबर पर SMS भेजना होगा. हर शहर का कोड अलग होता है. ये आप आईओसीएल की वेबसाइट से देख सकते हैं. वहीं BPCL कस्टमर RSP लिखकर 9223112222 और एचपीसीएल कस्टमर HPPrice लिखकर 9222201122 मैसेज भेजकर अपने शहर में पेट्रोल डीजल की कीमत जान सकते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here