कोरोनावायरस के समय दुनिया भर में लोग हर दूसरी बीमारी की अनदेखी कर रहे हैं और केवल COVID-19 के लक्षणों पर ध्यान दे रहे हैं. जबकि COVID-19 की दूसरी लहर का कहर जारी है. एक और बीमारी जो COVID-19 के अलावा लोगों को परेशान कर रही है वो है टाइफाइड. सभी नहीं बल्कि टाइफाइड के कई लक्षण कोरोनावायरस के समान हैं और लोग टाइफाइड को COVID-19 भी मान रहे हैं. confusion-between-symptoms-of-coronavirus-and-typhoid-so-know-the-difference-and-its-remedies-here-news-update
जो ठीक नहीं है उनके लिए, टाइफाइड बुखार पाचन तंत्र और ब्लड सर्कुलेशन में बैक्टीरिया के संक्रमण की वजह से होता है. टाइफाइड एक पानी और फूड बोर्न बीमारी है, जिसमें साल्मोनेला टाइफी नामक बैक्टीरिया दूषित पानी और भोजन के माध्यम से शरीर में प्रवेश करके पाचन तंत्र को प्रभावित करता है.
टाइफाइड क्या है?
टाइफाइड एक बैक्टीरियल डिजीज है जो बासी भोजन खाने या दूषित पानी पीने से होता है. साल्मोनेला टाइफी नामक इसके बैक्टीरिया दूषित या पानी और भोजन के माध्यम से शरीर में प्रवेश कर सकते हैं और हमारे शरीर के पाचन तंत्र को प्रभावित कर सकते हैं. टाइफाइड पैदा करने वाले बैक्टीरिया पानी या सूखी सतह में एक हफ्ते तक जीवित रहते हैं और जो भी संपर्क में आते हैं उन्हें संक्रमित कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: शुगर कंट्रोल करने के लिए ऐसे करें दालचीनी का सेवन
टाइफाइड के लक्षण
कमजोरी महसूस होना
भूख कम होना
सरदर्द
शरीर में दर्द
ठंड और बुखार
सुस्ती
लूज मोशन
पाचन तंत्र में समस्या
102 डिग्री सेल्सियस से 104 डिग्री सेल्सियस तक बुखार
अगर आपको ये सभी लक्षण दिखाई दे रहे हैं, तो पहले खुद का COVID-19 का टेस्ट करवाएं और अगर नेगेटिव टेस्ट किया गया है, तो जल्द से जल्द अपने डॉक्टर से कंसल्ट करें और टायफायड के लिए दवा शुरू करें.