kareena-kapoor-khan-and-saif-ali-khan-blessed-with-a-baby-boy-again
kareena-kapoor-khan-and-saif-ali-khan-blessed-with-a-baby-boy-again

मुंबईः करीना कपूर खान Kapoor Khan दोबारा मां बन गई हैं. इस बार उन्होंने बेबी बॉय Kareena Kapoor Khan second Baby को जन्म दिया है. यानी करीना दूसरे बच्चे की मां और अब सैफ अली खान Saif Ali Khan चौथे बच्चे के पिता बन गए हैं. करीना कपूर खान को कल रात ब्रिज कैंडी अस्पताल मुंबई में भर्ती कराया गया था.

सैफ अली खान और करीना कपूर ने अगस्त 2020 में एक बयान में घोषणा की थी कि वे दूसरे बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं. करीना कपूर की डिलीवरी डेट 15 फरवरी की बताई जा रही थी. ऐसे में एक्ट्रेस के फैन बीते कुछ दिनों से इस खबर का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे.

करीना कपूर खान ने 2016 में अपने पहले बेटे तैमूर अली खान को जन्म दिया था. जिसके बाद अब यह उनका दूसरा बच्चा है. सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी के पोस्ट के मुताबिक, करीना कपूर ने सुबह 4:45 पर अपने दूसरे बच्चे को जन्म दिया.

हालांकि, कपूर परिवार की ओर से अभी तक इस बात की कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है. फैंस को भी कपूर फैमिली की ओर से करीना-सैफ की दूसरी संतान की ऑफिशियल अनाउंसमेंट का इंतजार है.

मालूम हो कि दूसरे बच्चे के जन्म से पहले ही सैफ अली खान और करीना कपूर बड़े घर में शिफ्ट हो चुके हैं. इस घर में एक स्पेशल नर्सरी भी बनवाई गई है, जहां तैमूर अपने छोटे भाई के साथ समय बिता सकेंगे.

इसके साथ ही तैमूर अली खान को भी दोनों ने पहले से ही नए मेहमान के लिए तैयार करना शुरू कर दिया था. प्रेग्नेंसी के लास्ट दिनों में भी करीना लगातार काम करती रही हैं. बच्चे के जन्म के बाद वह उसे पूरा समय दे सकें, इसलिए करीना ने बैक-टू-बैक शूट कर अपना सारा काम पहले ही फिनिश कर दिया है.

Bigg Boss 14 | बिग बॉस विजेता आज ठरणार; जाणून घ्या कुठे आणि कसे पाहाल ग्रँड फिनाले

कोरोना लस घेऊनही IAS कौस्तुभ दिवेगावकर कोरोना पॉझिटिव्ह

Nutmeg Benefits l जायफल डायबिटीज, मोटापा और जोड़ों के दर्द में है रामबाण

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here