The Election Commission's work is
The Election Commission's work is "number ten"; who is responsible for duplicate and triplicate names? The Commission has shirked responsibility: Harsh Vardhan Sapkal

मुंबई: मतदाता सूचियों में भारी गड़बड़ी होने के बावजूद उन्हें सुधारे बिना स्थानीय स्वराज संस्थाओं के चुनाव घोषित करना उचित नहीं है। चुनाव आयोग यह कह रहा है कि वह डुप्लीकेट और ट्रिप्लीकेट मतदाताओं के नामों के आगे ‘स्टार’ लगाएगालेकिन उन नामों को सूची से हटाकर मतदाता सूची निर्दोष क्यों नहीं करताइसका उत्तर आयोग नहीं दे रहा। आयोग का यह कामकाज ही ‘दस नंबर का’ है और वह सरकार के दबाव में काम कर रहा हैऐसा तीखा आरोप महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल ने लगाया है।

तिलक भवन में आज कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल की अध्यक्षता में कांग्रेस पार्टी के प्रमुख नेताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में विधान परिषद में कांग्रेस के गटनेता सतेज पाटीलअखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव सांसद रजनीताई पाटीलकांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य व पूर्व मंत्री नसीम खानपूर्व प्रदेशाध्यक्ष तथा गोवा के प्रभारी माणिकराव ठाकरेपूर्व मंत्री के.सी. पाडवीविधायक डॉ. विश्वजित कदमसांसद डॉ. कल्याणराव कालेसांसद रविंद्र चव्हाणवरिष्ठ उपाध्यक्ष मुजफ्फर हुसेनउपाध्यक्ष मोहन जोशीसंगठन और प्रशासन के उपाध्यक्ष एड. गणेश पाटील आदि उपस्थित थे।

बैठक में राज्य की मौजूदा राजनीतिक स्थिति और स्थानीय स्वराज संस्थाओं के चुनाव पर चर्चा हुई। प्रदेश कांग्रेस की चुनाव समिति की बैठक 12 और 13 नवंबर को होगीजिसमें उम्मीदवारों के नाम तय किए जाएंगे।

बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल ने कहा कि, “मतचोरी करके बीजेपी की सरकार बनी हैऔर इस मतचोरी के खिलाफ कांग्रेस लगातार आवाज उठा रही है। राज्य चुनाव आयोग से सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात कर मतदाता सूची सुधारने की मांग की थीलेकिन आयोग ने इस पर कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दिया। लोकतंत्र में निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव कराना चुनाव आयोग की जिम्मेदारी हैलेकिन आयोग कोई जिम्मेदारी नहीं ले रहा और उससे बचने की कोशिश कर रहा है। अब जनता ही उन्हें सबक सिखाएगी,” ऐसा सपकाल ने कहा।

शेतकऱ्यांच्या कर्जबाजारीपणाची व्यथा दर्शाने वाला गीत “कर्जबाजारी हे घर तुझ्या लेकराचे” (यह कर्ज में डूबा घर तुम्हारे बेटे का है) आज महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल और वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में रिलीज किया गया। इस गीत के गीतकार और निर्माता विजय मुंडाले और अर्जुन युवनाते हैंजबकि गायक मनीष राजगिरे हैं।

इस अवसर पर सपकाल ने कहा कि किसानों को कर्जमाफी देकर कर्जमुक्त किया जाए। किसानों को आत्महत्या के संकट से बाहर निकालने के लिए कर्जमाफी के साथ अन्य आवश्यक सहायता भी दी जानी चाहिए। गीत “कर्जबाजारी हे घर तुझ्या लेकराचे” के माध्यम से गीतकारों ने भी सरकार से यही आवाहन किया है।

https://youtu.be/apQw_5RInIM?si=eYaEC84hH44m4eN-

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here