full-list-of-telangana-ministers-revanth-reddy-takes-oath-as-chief-minister-11-other-mlas-also-sworn-in-cabinet-news-update-today
full-list-of-telangana-ministers-revanth-reddy-takes-oath-as-chief-minister-11-other-mlas-also-sworn-in-cabinet-news-update-today

CM Revanth Reddy’s Cabinet in Telangana, Full List of Ministers: दक्षिण भारत के राज्य तेलंगाना में कांग्रेस की नई सरकार का गठन हो गया है. तेलंगाना कांग्रेस के अध्यक्ष रेवंत रेड्डी ने गुरुवार को प्रदेश के नये मुख्यमंत्री के तौर पर पद और गोपनीयता की शपथ ली. उनके साथ ही राज्यपाल डॉ. तमिलिसाई सौंदर्यराजन ने एक उप-मुख्यमंत्री समेत 11 अन्य मंत्रियों को भी शपथ दिलाई. मल्लू भट्टी मल्लू भट्टी विकरामार्का उप-मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने वाले राज्य के पहले दलित नेता हैं. हैदराबाद के लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में हुए ग्रहण समारोह में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी भी मौजूद रहे.

तेलंगाना में पहली बार बनी कांग्रेस सरकार

तेलंगाना के 2014 में आंध्र प्रदेश से अलग होकर नया राज्य बनने के बाद पहली बार वहां कांग्रेस की सरकार बनी है. इससे पहले 2014 से लेकर अब तक भारत राष्ट्र समति (BRS) के प्रमुख के चंद्रशेखर राव (KCR) ही राज्य के मुख्यमंत्री रहे थे. लेकिन इस बार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 119 में 64 सीटें जीतकर सरकार बनाई है. रेवंत रेड्डी मंत्रिमंडल में कांग्रेस ने सभी समुदायों और तेलंगाना के हर इलाके को प्रतिनिधित्व देने की कोशिश की है. कैबिनेट में दो महिला नेताओं – कोंडा सुरेखा (Konda Surekha) और दानसारी अनसूया (Dansari Anasuya) को भी जगह दी गई है. कांग्रेस ने ज्यादातर असंतुष्ट माने जा रहे नेताओं को सरकार में जगह देकर उनकी नाराजगी दूर करने का प्रयास भी किया है.

 तेलंगाना के मंत्रियों की पूरी लिस्ट

तेलंगाना के नए मंत्रिमंडल में शामिल सभी मंत्रियों की पूरी लिस्ट (Telangana Ministers List) आप यहां देख सकते हैं. रेवंत रेड्डी के मंत्रिमंडल में खुद मुख्यमंत्री को मिलाकर 12 मंत्री शामिल हैं.

  • रेवंत रेड्डी, मुख्यमंत्री (Revanth Reddy, Chief Minister)
  • मल्लू भट्टी विकरामार्का, उप मुख्यमंत्री (Mallu Bhatti Vikaramarka, Deputy CM)
  • एन उत्तम कुमार रेड्डी (N Uttam Kumar Reddy)
  • कोमाटीरेड्डी वेंकट रेड्डी (Komatireddy Venkat Reddy)
  • पोन्नम प्रभाकर (Ponnam Prabhakar)
  • दानसारी अनसूया (Dansari Anasuya, popularly called Seethakka)
  • सी दामोदर राजा नरसिम्हा (C Damodar Raja Narasimha)
  • डी श्रीधर बाबू (D Sridhar Babu)
  • थुम्माला नागेश्वर राव (Thummala Nageshwara Rao)
  • पी श्रीनिवास रेड्डी (Ponguleti Srinivasa Reddy)
  • कोंडा सुरेखा (Konda Surekha)
  • जुपल्ली कृष्णा राव (Jupally Krishna Rao)

 हर इलाके और समुदाय को जगह देने की कोशिश

रेवंत मंत्रिमंडल में ज्यादा से ज्यादा इलाकों और समुदायों को जगह देने की कोशिश की गई है. मंत्रिमंडल में मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी के अलावा तीन रेड्डी हैं – उत्तम कुमार रेड्डी, वेंकट रेड्डी और पोंगुलेटी श्रीनिवास रेड्डी. पोन्नम प्रभाकर और कोंडा सुरेखा अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) वर्ग से आते हैं, जबकि दानसारी अनसूया अनुसूचित जनजाति, दामोदर राजा नरसिम्हा अनुसूचित जाति और श्रीधर बाबू ब्राह्मणों का प्रतिनिधित्व करते हैं.  नागेश्वर राव कम्मा और कृष्णा राव वेलामा समुदाय से आते हैं. कैबिनेट में नलगोंडा इलाके का प्रतिनिधित्व उत्तम कुमार रेड्डी और वेंकट रेड्डी कर रहे हैं. वहीं अविभाजित खम्मम जिले की नुमाइंदगी नागेश्वर राव और श्रीनिवास रेड्डी कर रहे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here