bharat-jodo-yatra-ncp-aned-uddhav-sena-will-also-be-involved-in-bharat-jodo-yatra-will-reach-maharashtra-on-7-november-news-update-today
bharat-jodo-yatra-ncp-aned-uddhav-sena-will-also-be-involved-in-bharat-jodo-yatra-will-reach-maharashtra-on-7-november-news-update-today

Bharat Jodo Yatra: एनसीपी प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) और शिवसेना (ShivSena) के पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के महाराष्ट्र पहुंचने पर उसमें शामिल होंगे. कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा 7 नंवबर को राज्य में प्रवेश करेगी. महा विकास अघाड़ी (MVA) गठबंधन के सहयोगियों के एक साथ आने को 2024 में होने वाले लोकसभा व विधानसभा चुनाव की रणनीति के तौर पर देखा जा रहा है.

शरद पवार ने यात्रा को बताया अच्छी पहल

भारत जोड़ों यात्रा के बारे में पूछे जाने पर शरद पवार ने कहा, “देश में सामाजिक समरसता बहाल करने के लिए कांग्रेस द्वारा भारत जोड़ो यात्रा की पहल एक अच्छी कोशिश है. इसलिए हमारे नेता इस यात्रा में शामिल होंगे.” वहीं उद्धव के नेतृत्व वाली शिवसेना के एक सीनियर लीडर ने नाम नहीं छापने की शर्त पर कहा, “शिवसेना में हुई टूट के बाद पार्टी अपनी खोई हुई ज़मीन को वापस पाने के लिए प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि हमारे 55 में से 40 विधायक और लोकसभा में 18 में से 12 सांसद एकनाथ शिंद के खेमे में शामिल हो चुके हैं. ऐसे में पार्टी के लिए अपनी सियासी ज़मीन को फिर से तैयार करना एक बड़ी चुनौती है.”

 राज्य में 382 किमी का सफर तय करेगी यात्रा

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा 7 नवंबर को महाराष्ट्र के नांदेड़ से होते हुए राज्य में प्रवेश करेगी. यह यात्रा हिंगोली, वाशिम और बुलढाणा जिलों से होते हुए करीब 382 किलोमीटर का सफर तय करेगी. इस यात्रा के दौरान कांग्रेस द्वारा नांदेड़ और बुलढ़ाणा के शेगांव में रैलियों का आयोजन किया जाएगा.

 सुप्रिया सुले और आदित्य ठाकरे भी होंगे शामिल

इस यात्रा में बारामती सांसद और पवार की बेटी सुप्रिया सुले और उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे शामिल होंगे. इससे पहले कांग्रेस के वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं बालासाहेब थोराट और अशोक चव्हाण ने सहयोगी दलों के साथ मुलाकात कर यात्रा में शामिल होने की अपील की थी. थोराट ने कहा, “भारत जोड़ी यात्रा का भारत में सामाजिक और सांप्रदायिक सद्भाव बहाल करने का एक बड़ा राष्ट्रीय एजेंडा है.” कांग्रेस नेताओं ने यात्रा में पवार और ठाकरे गांधी से मुलाकात किये जाने की पुष्टि की है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here