tech-news-windows-11-release-date-features-download-system-requirements-know-everything-here-news-update
tech-news-windows-11-release-date-features-download-system-requirements-know-everything-here-news-update

नई दिल्ली । Windows 11 के लिए यूजर्स का इंतजार अब खत्म होने वाला है। Microsoft ने घोषणा की है कि 5 अक्टूबर से Windows 11 का अपडेट मिलना शुरू हो जाएगा। अगर Windows 11 को डाउनलोड करना चाहते हैं, तो यह भी जान लें कि आपका PC- लैपटाप नये आपरेटिंग सिस्टम (OS) को डाउनलोड और इंस्टाल करने के लिए तैयार है भी या नहीं? इसके अलावा, Windows 11 अपडेट करने की कोशिश में अभी Windows 11 अल्फा से भी बचकर रहें, क्योंकि इसके जरिए हैकर्स आपके सिस्टम में मालवेयर को फैला सकते हैं|

पांच अक्टूबर को रिलीज होगी Windows 11

Windows 11 के लिए यूजर काफी लंबे समय के इंतजार कर रहे थे, अब यह इंतजार खत्म होने वाला है। Microsoft इस आपरेटिंग सिस्टम को रिलीज (Windows 11 Release Date) करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। Windows 11 को आगामी 5 october से चरणबद्ध तरीके से जारी किया जाएगा। Windows 10 यूजर्स इसे फ्री में अपडेट कर पाएंगे। इसके अलावा, Windows 7 और Windows 8.1 यूजर्स भी अपग्रेड कर पाएंगे। इसके लिए लेनोवो ने FAQ पेज जारी किया है। Windows 7 और Windows 8.1 यूजर्स अगर हार्डवेयर की जरूरत को पूरा करते हैं, तो फिर क्लीन इंस्टाल करना होगा, जिसमें सिस्टम ड्राइव की पूरी फार्मेटिंग करनी होगी। Windows के मार्केटिंग जनरल मैनेजर आरोन वुडमैन ने एक ब्लाग पोस्ट में बताया है कि यह अपडेट अक्टूबर से शुरू होकर अगले साल 2022 के मध्य तक चलेगा।

Windows 11 में मिलेंगे ये नये फीचर्स

माइक्रोसाफ्ट Windows 11 काफी कुछ बदला हुआ नजर आएगा। इसमें आपको नये डेस्कटाप फीचर के साथ सेटिंग्स आदि में भी बदलाव दिखेंगे (Windows 11 new features)।

नया डेस्कटाप यूजर इंटरफेस>> इसमें यूजर इंटरफेस काफी बदल जाएगा। आमतौर पर पहले के आपरेटिंग सिस्टम में टास्कबार बायीं तरह बाटम में होता है, जो अब टास्कबार आइकन सेंटर दिखाई देगा। एप्स के डिजाइन में भी बदलाव दिखेंगे। सबसे बड़ा बदलाव स्टार्ट मेन्यू में दिखाई देखा। इस मेन्यू को फिर से रीडिजाइन किया गया है। अब यह टास्कबार (Taskbar) से कनेक्ट नहीं है।

नयी सेटिंग्स UI>> नये आपरेटिंग सिस्टम में यूजर्स की सुविधाओं का ध्यान रखा गया है। यूजर्स सेटिंग्स तक आसानी से पहुंच सकें, इसके लिए एक्शन सेंटर को नया रूप दिया गया है। अब वाई-फाई, ब्लूटूथ, बैटरी सेवर, फोकस असिस्ट और अन्य प्रमुख सेटिंग्स के लिए टागल दिए गए हैं। माइक्रोसाफ्ट ने एक नया स्नैप लेआउट फीचर भी जोड़ा है।

Widget>> विजेट का इस्तेमाल काफी बढ़ने लगा है। विंडोज विस्टा पर डेस्कटाप विजेट आपको याद होगा। Windows 11 में सीधे टास्कबार से विजेट्स तक पहुंच सकते हैं। साथ ही, उसे अपने हिसाब से पर्सनलाइज भी कर पाएंगे।

Microsoft Store>>एंड्रायड एप को Windows 11 नये माइक्रोसाफ्ट स्टोर के भीतर से Amazon एपस्टोर के माध्यम से इंस्टाल किए जा सकेंगे। हालांकि Android एप का सपोर्ट अक्टूबर में Windows 11 की पहली रिलीज का हिस्सा नहीं होगा।

Microsoft Teams इंटीग्रेशन>> नये आपरेटिंग सिस्टम में टीम्स को एक नया रूप मिल रहा है और इसे सीधे Windows 11 टास्कबार में इंटीग्रेट किया गया है, जिससे इसे एक्सेस करना आसान हो जाएगा।

वर्चुअल डेस्कटाप सपोर्ट>> MacOS की तरह ही Windows 11 में आपको वर्चुअल डेस्कटाप को सेट करने की सुविधा होगी। इससे मल्टीपल डेस्कटाप जैसे कि पर्सनल, वर्क, स्कूल, गेमिंग आदि के बाद टागल करना आसान होगा।

Windows कैसे करें डाउनलोड और इंस्टाल

अगर आपका PC-लैपटाप Windows 11 के लिए हार्डवेयर की जरूरतों को पूरा करता है, तो फिर इसे अपडेट कर सकते हैं। इसे अपडेट (Windows 11 Update) करना आसान है। बस आपको settings > Windows Update पर जाना होगा। अब यहां आप ‘Check For Updates’ बटन पर क्लिक करें। अगर आपका PC-लैपटाप के लिए अपडेट जारी हो गया है, तो ‘Update Available’ का विकल्प दिखाई देगा।

अपडेट को डाउनलोड करने के लिए PC-लैपटाप को Wi-Fi से कनेक्ट कर लें। डाउनलोड (Windows 11 Download) हो जाने के बाद माइक्रोसाफ्ट पूछेगा कि क्या वह नया आपरेटिंग सिस्टम (Operating System) इंस्टाल और रीबूट कर सकता है। आपको बता दें कि इंस्टाल में कुछ समय लग सकता है। इसलिए इस कार्य को ऐसे समय में करें, जब आपको PC की जरूरत नहीं हो। इंस्टालेशन के दौरान आप PC का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। फिर सिस्टम के रीस्टार्ट होने के बाद Windows 11 का इस्तेमाल कर पाएंगे।

Windows 11 अपडेट केलिए जरूरी

भले ही आप नये Windows आपरेटिंग अपडेट का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन Windows 11 आपके कंप्यूटर पर नहीं आएगा, अगर वह हार्डवेयर की जरूरत को पूरा नहीं करता है (Windows 11 Requirements)। सिस्टम अपडेट के योग्य है या नहीं इसे आप माइक्रोसाफ्ट के पीसी हेल्थ चेक एप (PC Health Checkup App) या फिर WhyNotWin11 एप के जरिए भी चेक सकते हैं।

प्रोसेसर: 1 गीगाहट्र्ज या फिर इससे तेज, काम्पिटेबल 64-बिट प्रोसेसर या सिस्टम आन चिप (SoC)

रैम : 4 गीगाबाइट (GB)

स्टोरेज : 64 GB या फिर इससे ज्यादा

सिस्टम फर्मवेयर : UEFI, सिक्योर बूट में सक्षम

टीपीएम: TPM वर्जन 2.0

ग्राफिक कार्ड : डायरेक्टएक्स 12 या बाद के WDDM 2.0 ड्राइवर के साथ काम्पिटेबल

डिस्प्ले : हाई डेफिनिशन (720पिक्सल) डिस्प्ले जो 9 इंच से ज्यादा हो’

यह भी पढ़ें 

Kotak Mahindra Bank ने होम लोन किया और सस्ता

मारुति के Arena कार ग्राहकों को भी मिलेगा सुजुकी कनेक्ट फीचर, यह है इसकी खासियत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here