samsung-cheapest-5g-phone-galaxy-m42-5g-at-a-huge-price-slash-in-amazon-sale-6gb-ram-20mp-selfie-cameea-budget-android-news-update
samsung-cheapest-5g-phone-galaxy-m42-5g-at-a-huge-price-slash-in-amazon-sale-6gb-ram-20mp-selfie-cameea-budget-android-news-update

अमेज़न Amazon पर स्मार्टफोन अपग्रेड डेज़ Smartphone Upgrade Days सेल चल रही है, जिसका आखिरी दिन 7 जून यानी कि कल सोमवार तक है. सेल में ग्राहक सैमसंग, ऐपल जैसी कंपनियों के फोन को काफी कम कीमत में घर ला सकते हैं. बात करें कुछ बेस्ट डील की तो सेल में सैमसंग Galaxy M42 5G स्मार्टफोन को काफी अच्छी डील पर उपलब्ध कराया जा रहा है, जिससे फोन को सस्ते में खरीदा जा सकता है. इस फोन के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये रखी गई है, लेकिन इसे ग्राहक 3,000 रुपये के डिस्काउंट पर घर ला सकते हैं, जिसके बाद फोन को 21,999 रुपये में खरीदा जा सकता है.

वहीं, अगर यूज़र्स एक कूपन इस्तेमाल करते हैं तो उन्हें 1,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जाएगा. इसके अलावा 11,100 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जाएगा. आइए जानते हैं कैसे हैं इस फोन के फुल स्पेसिफिकेशंस…

यह भी पढ़ें l AadhaarCard Link Driving License l आधार कार्ड-ड्रायव्हिंग लायसन्स लिंक करा; जाणून घ्या संपूर्ण प्रक्रिया

ये फोन 6.6 इंच के HD+ इनफिनिटी-U डिस्प्ले के साथ आता है, जो कि दिन की रोशनी मे भी आपको काफी अच्छी व्यूइंग एक्सपीरिएंस देगा. प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में Snapdragon 750G ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है. ये फोन  ब्लेज़िंग फास्ट LPDDR4x 8GB RAM के साथ लॉन्च किया गया है.  सैमसंग का ये नया फोन एंड्रॉयड 11 आउट-ऑफ-द-बॉक्स One UI 3.1 पर काम करता है.

मिलेगा 48 मेगापिक्सल कैमरा

कैमरे के तौर पर इस फोन में 48 मेगापिक्सल का क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है, जिससे काफी क्लियर फोटो क्लिक की जा सकेगी. इसका प्राइमेरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है, और एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड ऐंगल लेंस, एक 5-मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर, और एक 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है.

फोन में सेल्फी के लिए 20-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है. पावर के लिए सैमसंग गैलेक्सी M42 5G 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 15W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here