नई दिल्ली। मारुति सुजुकी (Maruti suzuki) ने गुरुवार को अपने (Arena) प्लैटफॉर्म द्वारा पेश किए जाने वाले वाहनों के लिए अपनी हाईटेक इंटेलिजेंट टेलीमैटिक्स तकनीक – सुजुकी कनेक्ट – की शुरुआत की घोषणा की है। आपको बता दें कि सुजुकी कनेक्ट को भारत में सबसे पहले साल 2018 में लॉन्च किया गया था और तब से सुजुकी कनेक्ट को सिर्फ नेक्सा प्लेटफ़ॉर्म की कारों में ही ऑफर किया जाता रहा है लेकिन अब Arena ग्राहक भी इस तकनीक का लाभ उठा पाएंगे।
आपको बता दें कि सुजुकी कनेक्ट तकनीक मारुति कारों को कनेक्टेड कार बनाती है इसकी मदद से कार मालिक अपने स्मार्टफ़ोन की मदद से कार में मौजूद कई फीचर्स को एक्सेस कर सकते हैं । इन फीचर्स में कार की ट्रैकिंग, रन व्हीकल डायग्नोस्टिक्स, सिक्योरिटी अलर्ट रिसीव करना और ड्राइविंग बिहेवियर और पैटर्न का एनालिसिस करना शामिल है।
आपको बता दें कि सुजुकी कनेक्ट तकनीक की मदद से कार मालिक ओवर-स्पीडिंग और लो-फ्यूल अलर्टस, दूर से AC और इग्नीशन ऑन करना, सीट-बेल्ट स्टेटस, ओडोमीटर रीडिंग जैसे फीचर्स को एक्सेस कर सकते हैं। ये ऐप आईओएस के साथ-साथ एंड्रॉइड प्लेटफॉर्म पर भी उपलब्ध है।
कंपनी ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों तक कनेक्टेड कार तकनीक पहुंचाना चाहती थी और इसी वजह से अब अरेना कार ग्राहकों को भी इन फीचर्स का लाभ मिलेगा। बता दें कि सुजुकी कनेक्ट में रुचि रखने वाले ग्राहकों को 11,900 रुपये (सभी कर शामिल) का भुगतान करना होगा और इसके बाद उन्हें तीन साल की सदस्यता दी जाएगी। नेक्सा ग्राहकों के लिए जिनके पास पहले से सुजुकी कनेक्ट है, सदस्यता को तीन साल के लिए 2,299 रुपये और एक साल के लिए 999 रुपये में रिन्यू किया जा सकता है।
जानकारी के अनुसार मारुति कारों के 50,000 से अधिक नेक्सा ग्राहकों ने सुजुकी कनेक्ट का उपयोग किया है और यही वजह है कि अब अरेना ग्राहकों के लिए भी इस सुविधा को उपलब्ध करवाया जा रहा है।
हेही वाचा
केंद्रातील जुलमी, अत्याचारी भाजपा सरकारविरोधात पेटून उठा!: नाना पटोले
Anil Deshmukh l अनिल देशमुखांची ईडीविरोधात हायकोर्टात याचिका,हे आहे कारण…
Karnal Farmer Protest: करनाल में किसानों का धरना जारी, इंटरनेट और SMS सेवाएं आज भी बंद
Fund of Funds का क्या है फंडा, किन निवेशकों को FOF में करना चाहिए निवेश, क्या है इसका नफा नुकसान