kotak-mahindra-bank-offers-home-loan-rate-6-5-percent-lowest-rate-so-far-news-update
kotak-mahindra-bank-offers-home-loan-rate-6-5-percent-lowest-rate-so-far-news-update

नई दिल्ली l कोटक महिंद्रा बैंक (kotak Mahindra Bank) फेस्टिवल सीजन से पहले अपनी होम लोन दरों में 15 बेसिस प्वाइंट की कटौती की है. 10 सितंबर से बैंक 6.5 फीसदी की दर से होम लोन देगा. संभवत: पिछले एक साल में यह किसी बैंक की ओर से दी जाने वाली सबसे सस्ती होम लोन दर है.  बैंक ने कहा है कि नए होम लोन और बैलेंस लोन ट्रांसफर के मामलों, दोनों में यह दर लागू होगी. यह खास दर सभी लोन अमाउंट पर लागू होगी और यह लोन लेने वालों के क्रेडिट प्रोफाइल से लिंक कर दी जाएगी. 

बैंक ने लगातार होम लोन रेट में की है कटौती

 बैंक होम लोन मार्केट  में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए लगातार अपनी लोन दरें घटा रहा है. पिछले साल अक्टूबर बैंक ने 6.9 फीसदी की दर पर होम लोन देना शुरू किया था. नवंबर में बैंक ने इसमें और 15 बेसिस  प्वाइंट की कटौती कर दी है और 6.75 फीसदी की दर से लोन देना शुरू किया. इस साल मार्च में इसे और घटा कर 6.65 फीसदी कर दिया गया. अब फेस्टिवल सीजन से पहले इसे घटा कर 6.5 फीसदी कर दिया गया है. 

नया होम लोन रेट दो महीने के लिए 

बैंक ने कहा कि 6.5 फीसदी की यह विशेष दर 10 सितंबर ( गणेश चतुर्थी )  से शुरू होकर 8 नवंबर 2021 तक की सीमित अवधि के लिए है. दूसरे बैंक से लोन ट्रांसफर कराने वाले कस्‍टमर्स को बैंक 5 बेसिस प्‍वाइंट यानी 0.05 फीसदी की छूट दे रहा था. वेतनशुदा और स्वरोजगार वाले ग्राहकों के लिए ब्‍याज दरें अलग-अलग हैं.

कोटक महिंद्रा बैंक के अध्यक्ष अंबुज चंदना ने कहा, ‘दुनिया बदल गई है और हम घर पर अधिक समय बिता रहे हैं. हमारी लाइफ स्टाइल बदली है. लोग ऐसे आरामदेह घर की तलाश में हैं, जहां पूरा परिवार काम कर सके, मनोरंजन कर सके और साथ में क्वालिटी टाइम बिताएं. कोटक की 6.50 फीसदी होम लोन ब्याज दर अब किसी के सपनों का घर खरीदना और भी किफायती बना देगी.

अंबुज चांदना के मुताबिक  कोविड-19 महामारी के कारण घर खरीदने वालों के बीच होम लोन की मांग बढ़ गई है. महामारी ने काम और शिक्षा दोनों को घरों में शिफ्ट कर दिया है. इससे पहले घर की कीमतों में गिरावट का रुख देखा गया.

यह भी पढ़ें 

मारुति के Arena कार ग्राहकों को भी मिलेगा सुजुकी कनेक्ट फीचर, यह है इसकी खासियत

केंद्रातील जुलमी, अत्याचारी भाजपा सरकारविरोधात पेटून उठा!: नाना पटोले

साज़िशें लाखो बनती है मेरी हस्ती मिटाने के लिये; महाराष्ट्र सदन घोटाळ्यातून निर्दोष मुक्तता झाल्यानंतर भुजबळांची प्रतिक्रिया

Anil Deshmukh l अनिल देशमुखांची ईडीविरोधात हायकोर्टात याचिका,हे आहे कारण…

Karnal Farmer Protest: करनाल में किसानों का धरना जारी, इंटरनेट और SMS सेवाएं आज भी बंद

Fund of Funds का क्या है फंडा, किन निवेशकों को FOF में करना चाहिए निवेश, क्या है इसका नफा नुकसान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here