हैदराबाद : तेलंगाना के ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम GHMC के चुनाव के नतीजे शुक्रवार को घोषित हो गए. परिणाम में किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिला. 150 सीटों वाले ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम में TRS 56, बीजेपी 48 और AIMIM 44 सीट जीतने में सफल रही. बहुमत का आंकड़ा 75 है, लेकिन तीनों ही पार्टियां इससे दूर हैं और अब मामला मेयर को लेकर फंस गया है. ऐसे में अब सबकी नजर AIMIM की ओर है.
क्या असदुद्दीन ओवैसी Asaduddin-owaisi की पार्टी AIMIM केसीआर की पार्टी TRS को समर्थन देगी. इसे लेकर जब असदुद्दीन ओवैसी से सवाल किया गया तो उन्होंने सीधा जवाब नहीं दिया.
बेबाकी से अपनी राय रखने वाले ओवैसी ने कहा कि मुझे भारत की राजनीति की लैला बना दिया गया और सारे मजनूं मंडरा रहे हैं.
दरअसल, असदुद्दीन ओवैसी आजतक के शो टक्कर में शिरकत कर रहे थे. इस दौरान उनसे सवाल किया गया कि अब मेयर का चुनाव होना है.
उसमें टीआरएस को आपकी जरूरत पड़ेगी. क्या आप समर्थन देंगे. इसपर ओवैसी ने कहा कि मुझे भारत की राजनीति की लैला ब
ना दिया गया और मजनूं मेरे पीछे घूम रहे हैं. वक्त आने दीजिए, फैसला लेने के बाद हम बताएंगे.
इस पर ओवैसी से सवाल किया गया कि लैला को ये तो देखना होगा कि टीआरएस ने तीन तलाक बिल पर सरकार का साथ दिया था. आप उस बिल के खिलाफ रहे हैं.
ऐसे में आपका टीआरएस के साथ जाना तो मुश्किल होगा. आप बीच मंझधार में हैं.
TRS की नीति अलग है
इसका जवाब देते हुए AIMIM प्रमुख ने कहा कि इसी टीआरएस ने असेंबली में NPR (नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर) के खिलाफ प्रस्ताव पास करके कहा कि तेलंगाना में एनपीआर और एनआरसी नहीं लागू होगा.
यह भी पढ़ें : Bigg Boss 14: फिनाले में पहुंचे ये 4 कंटेस्टेंट, जानें कौन हुए शो से बाहर
टीआरएस की नीति अलग है, हमारी अलग है. रहा सवाल मेयर और डिप्टी मेयर का, उसका नोटिफिकेशन आने दीजिए, हम पार्टी में चर्चा करेंगे और जो भी फैसला लिया जाएगा वो बताया जाएगा.
किंगमेकर की भूमिका में ओवैसी
ग्रेटर हैदराबाद निकाय चुनाव के परिणाम के बाद ओवैसी किंगमेकर की भूमिका में नजर आ रहे हैं. 2016 में टीआरएस को बहुमत मिला था लेकिन इस बार मामला फंस गया.
बीजेपी की एंट्री से टीआरएस को नुकसान हुआ और इस नुकसान की वजह से ओवैसी किंगमेकर बन गए हैं, यानी टीआरएस और ओवैसी मिलकर हैदराबाद का मेयर चुन सकते हैं, ऐसे समीकरण बन रहे हैं.