Government-reduced-rates-for-two-wheelers-fancy-number-plate-in-patna-to-increase-revenue-bike-scooter-sale
Government-reduced-rates-for-two-wheelers-fancy-number-plate-in-patna-to-increase-revenue-bike-scooter-sale

पटना l अब दोपहिया वाहनों में मनपसंद नंबर fancy-number-plate लगवाने का शौक रखने वालों के लिए राहत भरी खबर है. परिवहन विभाग में दोपहिया वाहनों में मनपसंद नंबर लगवाने की दर में भारी कमी की है. दर आधी या उससे भी कम कर दी गई है. विभाग की ओर से इससे संबंधित अधिसूचना भी जारी कर दी गई है.

अधिकारियों के अनुसार 101, 112, 1234 आदि नंबरों के लिए आधार शुल्क में 20 हजार तक की कमी की गई है. पहले इन नंबरों के लिए 35 हजार से ज्यादा रुपए देने पड़ते थे. इसका शुल्क अब मात्र 15 हजार कर दिया गया है. वहीं 121, 123, 151 आदि नंबर 16 हजार के बदले मात्र 10 हजार में ही मिलेंगे. इसके अलावा कोई अन्य निबंध संख्या जिसे चालू सीरीज में लेने पर 10 हजार के बदले 5 हजार देना होगा. 

ये भी जान ले : Bajaj, KTM और Husqvarna की ये बाइक्स हुईं महंगी, नए प्राइस चेक करें

परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने कहा कि गाड़ियों का नंबर लेने के लिए कई लोग अपनी जन्मतिथि शादी की सालगिरह, ज्योतिष और नंबर और धार्मिक आधार पर नंबर लेना पसंद करते हैं. जबकि कई किसी ख़ास अंक को शुभ मानते हुए नंबर  लेना चाहते हैं. उन लोगों के बीच मनपसंद वह फैंसी नंबर की दिलचस्पी को देखते हुए ही विभाग ने आधार शुल्क में कमी की है.  

इसके अलावा मनपसंद नंबर लेने की प्रक्रिया भी विभाग में चल कर दी है. लोग घर बैठे ऑनलाइन फैंसी मनपसंद नंबर की बुकिंग करा सकते हैं. डीटीओ कार्यालय में भाग दौड़ करने की जरूरत नहीं है. फैंसी नंबर या मनपसंद नंबर लेने के लिए पहले रजिस्ट्रेशन कराना होगा. एक ही नंबर के लिए अगर एक से अधिक दावेदार होंगे तो बोली लगेगी और अधिकतम बोली लगाने वाले को नंबर दिया जाएगा. 

क्यों हुआ शुल्क कम 

दोपहिया और चार पहिया वाहनों के लिए मनपसंद या फैंसी नंबर का समान शुल्क होने के कारण लोग अधिक दिलचस्पी नहीं ले रहे थे. बीते 7 महीने में पूरे बिहार में बमुश्किल 1000 लोगों ने ही मनपसंद या फैंसी नंबर लिए. इनमें भी केवल पटना में ही 487 लोगों ने मनपसंद ने फैंसी नंबर लिए अधिक से अधिक लोग मनपसंद नंबर ले और सरकार के राजस्व में वृद्धि हो. इसी सोच के साथ विभाग ने आधार शुल्क में कमी की है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here