twitter-blue-rollout-how-to-get-verified-and-get-blue-tick-on-elon-musks-twitter-news-update-today
twitter-blue-rollout-how-to-get-verified-and-get-blue-tick-on-elon-musks-twitter-news-update-today

Twitter Blue Rollout : माइक्रोब्लागिंग प्लेटफार्म ट्विटर ने नई शर्तों के साथ ब्लू टिक प्लान रिलॉन्च कर दिया है. अब ट्विटर अकाउंट होल्डर को ब्लू टिक के लिए सब्सक्रिप्शन लेना होगा. ब्लू टिक प्लान का सब्सक्रिप्शन लेते समय यूजर को वेरीफिकेशन प्रासेस से गुजरना होगा. इस दौरान ट्विटर यूजर को अपना मोबाइल नंबर कंपनी के साथ शेयर करना होगा. अपने फ्लीक्वेंटली आस्क्ड क्वेश्चन (FAQ) पेज पर ट्विटर ने इस बात की पुष्टि की है. यूजर की तरफ ज्यादातर पूछे जाने वाले सवाल यानी ट्विटर FAQ पेज पर इस बात जिक्र करते हुए कंपनी ने कहा है कि ब्लू टिक प्लान की खरीदारी के समय सभी यूजर्स को अनिवार्य रुप से कॉन्टैक्ट नंबर शेयर करने संबंधी स्टेप से गुजरना होगा.

अकाउंट वेरिफिकेशन के लिए ट्विटर ने जोड़ी ये नई शर्तें

अकाउंट वेरिफिकेशन के लिए कॉन्टैक्ट नंबर पूछे जाने के अलावा एलन मस्क की कंपनी ने FAQ पेज के जरिए बताया है कि वे सभी यूजर्स जिन्होंने पिछले 7 दिनों के भीतर अपने ट्विटर हैंडल का यूजरनेम, डिस्प्ले नेम या प्रोफ़ाइल फोटो बदला है, उन्हें ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन खरीदने के लिए इंतजार करना होगा. कंपनी ने अपने एक बयान में कहा है कि ट्विटर अकाउंट जो पिछले 30 दिनों से एक्टिव नहीं हैं या वे ट्विटर अकाउंटहोल्डर जो पिछले 7 दिनों में अपनी प्रोफ़ाइल में कोई बदलाव नहीं किए हैं, ऐसे सभी यूजर्स को ट्विटर पर अपना अकाउंट साइन-अप करते समय परेशानियों से गुजरना पड़ सकता है.

 सब्सक्रिप्शन प्लान के लिहाज से देखा जाए तो अगर कोई यूजर्स उपरोक्त सभी शर्तों का पालन नहीं करता है, तो वह अपने अकाउंट पर ब्लू टिक को तुरंत नहीं देख पाएगा क्योंकि इस दौरान भी कंपनी संबंधित ट्विटर अकाउंट पर नजर बनाए रखेगा. दरअसल कंपनी इस बात की पुष्टि करना चाहती है कि ट्विटर अकाउंट होल्डर वेरीफिकेशन की शर्तों का उल्लंघन तो नहीं कर रहा है न.

इस तरह की जानकारी मिली तो एक्सेप्ट नहीं होगी ब्लू टिक एप्लिकेशन

ट्विटर के ब्लू टिक प्लान का सब्सक्रिप्शन लेने से पहले ये सुनिश्चित कर लेना चाहिए कि आपके अकाउंट से कोई भ्रामक, मैनुपुलेटेड इनफार्मेशन यानी बातों को जोड़-तोड़ कर गलत जानकारियों के साथ शेयर न किया गया हो. अगर इस तरह का कंटेंट ट्विटर अकाउंट पर पाया गया तो ब्लू टिक प्लान के लिए अप्लाई करने के बाद भी एप्लिकेशन स्वीकार नहीं किया जाएगा.

 प्लेटफॉर्म पर फेक जानकारी और स्पैम को रोकने के लिए कंपनी की तरफ से ये सभी कदम उठए जा रहे हैं. एलन मस्क की प्राथमिकता ये है कि आने वाले दिनों में ट्विटर की एक नई पहचान हो. यूजर को पता होना चाहिए कि ब्लू टिक प्लान ऑप्शनल है. और ट्विटर के इस प्लान को खरीदने के बाद यूजर के अकाउंट से एक ब्लू टिक जुड़ जाएगा. साथ ही कई प्रीमियम फीचर भी मिलेंगे. जिनमें से एक ट्वीट एडिट बटन भी है. बता दें कि ट्वीट एडिट के अलावा बुकमार्क फ़ोल्डर, कस्टम ऐप आइकन, थीम, कस्टम नेविगेशन, टॉप आर्टिकल, रीडर और अंडू ट्वीट जैसे तमाम फीचर आने वाले दिनों में ब्लू टिक अकाउंट होल्डर को मिल सकेगा.

                             

 

 

 

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here