maruti-suzuki-wagonr-flex-fuel-car-unveiled-india-launch-by-2025-news-update-today
maruti-suzuki-wagonr-flex-fuel-car-unveiled-india-launch-by-2025-news-update-today

नई दिल्ली: Maruti Suzuki WagonR Flex Fuel Vehicle Prototype Version Showcased in the India : भारत की सबसे बड़ी कार बनाने वाली कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने फ्लेक्स फ्यूल से चलने वाली वैगर आर के प्रोटोटाइप वर्जन (Maruti Suzuki WagonR FFV) से पर्दा उठा ली है. नई वैगर आर को जापान के सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन से मदद लेकर मारुति सुजुकी के इंजीनियर ने देश में ही तैयार किया है. कंपनी ने केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की मौजूदगी में अपनी नई वैगर आर से पर्दा उठाया है. हाल ही में यह खबर भी आई है कि जनवरी में होने वाले ऑटो एक्सपो में मारुति सुजुकी दो नई गाड़ियों – Jinmy और YTB से पर्दा उठाने वाली है.

फ्लेक्स फ्यूल का मतलब क्या है

मारुति सुजुकी की नई WagonR FFV देश की पहली मॉस-सेगमेंट फ्लेक्स फ्यूल कार है. कंपनी की ये कार E20 और E85 के बीच के रेंज की एथनॉल-पेट्रोल ब्लेंड फ्यूल से चलेगी. E20 मतलब ऐसा फ्यूल जिसमें 20 फीसदी एथनॉल मिलाया गया हो और E85 मतलब जिस फ्यूल में 85 फीसदी एथनॉल मिला हो. WagonR FFV में नया इंजन दिया गया है. कंपनी ने इस मॉडल की कार के लिए एक स्पेसिफिक इंजन तैयार किया है जो एथनॉल-पेट्रोल ब्लेंड फ्यूल के इस्तेमाल से चलेगा. कोल्ड सीजन में कार की स्टार्टिंग में मदद के लिए इस इंजन में हीटेड फ्यूल-रेल जैसी नई फ्यू सिस्टम टेक्नोलॉजी को जोड़ा गया है. फ्यूल में एथनॉल के परसेंटेंज का पता लगाने के लिए अपडेटेड इंजन में एथनॉल सेंसर दिया गया है. इंजन बेहतर तरीके से काम करे और कार ज्यादा दिनों तक अच्छी तरह से चले इसके लिए उसमें इंजन मैनेजमेंट सिस्टम, नया फ्यूल पंप, फ्यूल इंजेक्टर और अन्य अपडेटेड मैकेनिकल कंपोनेट से जोड़ा गया है. मारुति सुजुकी की वैगनआर एफएफवी कार अपकमिंग और BS6 फेज- II इमिशन के साथ शामिल है.

यह भी पढें: TWITTER BLUE ROLLOUT : ट्विटर ने अकाउंट वेरिफिकेशन के लिए जोड़ी नई शर्तें, नए सिस्टम में ब्लू टिक हासिल करने का ये है तरीका

 इंजन में क्या है खास

मारुति सुजुकी के नई वैगनआर फ्लेक्स फ्यूल कार के प्रोटोटाइप वर्जन में 1.2 लीटर कैपेसिटी वाला पेट्रोल इंजन लगा है. ये इंजन 88.5 bhp का पॉवर और 113 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. नई वैगनआर फ्लेक्स फ्यूल कार में 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ इंजन दिया गया है. ये इंजन E20 से E85 रेंज के फ्लेक्स-फ्यूल चलता है.

 नई कार कब होगी लॉन्च और क्या है कीमत?

मारुति सुजुकी ने आधिकारिक तौर पर बताया है कि कंपनी फ्लेक्स फ्यूल से चलने वाली अपनी पहली WagonR FFV कार को 2025 तक लॉन्च करेगी. रही बात इस कार के कीमत की तो इसके लिए अभी और इंतजार करना होगा. मारुति सुजुकी का प्रदर्शन पिछले दिनों काफी अच्छा रहा है. नई-नई कारों को लॉन्च करके कंपनी इसे और बेहतर बनाने की कोशिश में लगी है.

   

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here