most-affordable-automatic-vehicles-in-india-here-in-top-5-list-maruti-suzuki-alto-k10-s-presso-renault-kwid-maruti-celerio-wagonr-news-update-today
most-affordable-automatic-vehicles-in-india-here-in-top-5-list-maruti-suzuki-alto-k10-s-presso-renault-kwid-maruti-celerio-wagonr-news-update-today

Top 5 Most Affordable Cars with AMT: ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाली कारें चलाने में आसान और सुविधाजनक होती है. एक जमाने में ऐसी कारों को एलीट क्लास से जोड़कर देखा जाता था. लेकिन गुजरते वक्त और ग्राहकों की मांग को देखते हुए कार बनाने वाली कंपनियों ने कम कीमत में भी अपने ग्राहकों के लिए ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाली कारें पेश करना शुरू कर दिया है. अगर आपको ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाली कारें चलाना पसंद है और इस फेस्टिवल सीजन में कम बजट में इस वर्जन की कार खरीदना चाहते हैं, तो आपकी सहूलियत के लिए यहां एक लिस्ट शेयर की गई है. नई कार खरीदने से पहले एक नजर देख सकते हैं.

Maruti Suzuki Alto K10

 ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाली सबसे सस्ती कारों की इस लिस्ट में पहली मॉडल मारुति ऑल्टो K10 है. कार बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी ने पिछले साल भारतीय बाजार में नई ऑल्टो K10 लॉन्च की थी. यह एक हैचबैक कार है जिसमें 1-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है. ये इंजन 5-स्पीड AMT गियरबॉक्स विकल्प के साथ 66bhp पावर और 89Nm पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. बात करें फ्यूल एफिशिएंसी की तो मारुति सुजुकी के मुताबिक एक लीटर पेट्रोल के इस्तेमाल से ऑल्टो K10 कार 24.90 किलोमीटर का माइलेज देने में सक्षम है. सेफ्टी के लिहाज से देखें तो मारुति सुजुकी ऑल्टो K10  में दो एयरबैग्स मिलता है. इसमें इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक डिस्ट्रीब्यूशन के साथ एबीएस और रिवर्स पार्किंग सेंसर जैसे कई स्टैंडर्ड फीचर दिए गए हैं. ऑल्टो K10 की कीमत 5.61 लाख रुपये से 5.90 लाख रुपये (एक्स शोरूम) के बीच है.

Maruti Suzuki S Presso

ऑल्टो K10 बाद इस लिस्ट में अगला नाम मारुति की S-Presso मॉडल का है. यह एक लंबी-चौड़ी हैचबैक कार है. इसमें 6 फीट से अधिक ऊंचाई वाले यात्री आराम से कार में बैठ सकते हैं. ऑल्टो K10 की तरह इसमें भी 1-लीटर इंजन लगा है जो 5-स्पीड AMT विकल्प के साथ लगभग समान ऑउटपुट देता है. मारुति सुजुकी के मुताबिक S-Presso कार एक लीटर फ्यूल के इस्तेमाल से 25.30 किलोमीटर का माइलेज देती है. इसमें एडवांस हिल होल्ड असिस्ट और ईएसपी, डुअल एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस जैसे ग्यारह से अधिक सेफ्टी फीचर्स को दिए गए है. इस हैचबैक कार की कीमत 5.76 लाख रुपये से 6.05 लाख रुपये के बीच (एक्स शोरूम) है.

Renault Kwid

ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाली सस्ती कारों की लिस्ट में तीसरी मॉडल रेनॉल्ट क्विड है. हैचबैक कार की बजया ये एक कॉम्पैक्ट SUV के रूप में सामने आती है. इसमें 1-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है जो ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ 67bhp पावर जनरेट करने में सक्षम है. रेनॉल्ट के मुताबिक एक लीटर फ्यूल के इस्तेमाल से ये कार 22.3 किलोमीटर का माइलेज देने सक्षम है. सेफ्टी के लिहाज से देखें तो इसमें ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, हिल स्टार्ट असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, रियर पार्किंग कैमरा, दो एयरबैग जैसे फीचर मिलते हैं. दिल्ली के शोरूम में क्विड की कीमत 6.12 लाख रुपये से 6.39 लाख रुपये के बीच (एक्स-शोरूम) है.

 Maruti Suzuki Celerio

मारुति सुजुकी ने साल 2021 में सेलेरियो को लॉन्च किया था. एस-प्रेसो और ऑल्टो K10 की तरह इस हैचबैक कार में 1-आईटीआर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है. यह इंजन 5 स्पीड एएमटी गियरबॉक्स विकल्प के साथ 66bhp पावर और 89Nm टॉर्क जनरेट करता है. कंपनी का दावा है कि एक लीटर फ्यूल के इस्तेमाल से ये कार 26 किलोमीटर का माइलेज देती है. मारुति सेलेरियो में 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्टीयरिंग-माउंटेड ऑडियो कंट्रोल, इग्निशन स्टार्ट-स्टॉप बटन जैसे फीचर दिए गए हैं. दिल्ली में इस कार की कीमत 6.38 लाख रुपये से 7.14 लाख रुपये के बीच (एक्स-शोरूम) है.

 Maruti Suzuki WagonR

मारुति सुजुकी ने अपनी वैगनआर को साल 1999 में भारत में लॉन्च किया था. उसके बाद से अब तक ये हैचबैक कार ज्यादातर ग्राहकों की पहली पसंद बनी हुई है. मौजूदा वैगनआर में 1 लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है. इसके अलावा इसमें 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन का भी विकल्प दिया गया है ये इंजन  5 स्पीड एएमटी गियरबॉक्स विकल्प के साथ 88bhp पावर और 113Nm टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. कंपनी का दावा है कि वैगनआर एक लीटर फ्यूल के इस्तेमाल से 25.19 किलोमीटर का माइलेज देती है. इसमें 7-इंच का टचस्क्री, नेविगेशन सिस्टम और चार स्पीकर, हिल होल्ड असिस्ट, रियर पार्किंग सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, दो एयरबैग जैसे तमाम फीचर मिलते हैं. भारतीय बाजार में  वैगनआर की कीमत 6.54 लाख रुपये से 7.30 लाख रुपये के बीच (एक्स शोरूम) है.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here