round-the-clock-rtgs-from-december-14-rbi-reserve-bank-of-india-real-time-gross-settlement-system
round-the-clock-rtgs-from-december-14-rbi-reserve-bank-of-india-real-time-gross-settlement-system

रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट सिस्टम RTGS सुविधा 14 दिसंबर से 24 घंटे, सातों दिन मिलेगी. यानी ग्राहक साल में किसी भी दिन इस सुविधा से पैसों का लेनदेन कर सकेंगे. इसके बाद भारत उन चंद देशों में शामिल हो जाएगा, जहां RTGS 24×7 उपलब्ध है.

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने अक्टूबर में एलान किया था कि RTGS सुविधा को दिसंबर माह से साल के 365 दिन उपलब्ध कराया जाएगा. अभी RTGS सिस्टम महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को छोड़कर हफ्ते के सभी कामकाजी दिनों में सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक उपलब्ध होता है.

RTGS के जरिए इस वक्त देश में 237 बैंकों के बीच रोज 6.35 लाख ट्रांजेक्शन होते हैं, जिनकी वैल्यू 4.17 लाख करोड़ रुपये है. RTGS के लिए नवंबर 2020 में एवरेज टिकट साइज 57.96 लाख रुपये था. आरबीआई का कहना है कि किसी भी वक्त RTGS कर सकने की सुविधा से भारतीय वित्तीय बाजारों और क्रॉस बॉर्डर पेमेंट्स के परिचालन भी बेहतर हो सकते हैं.

कितने काम की है RTGS सर्विस

RTGS के जरिए तुरंत फंड ट्रांसफर किया जा सकता है. यह बड़े ट्रांजेक्शंस में काम आता है. RTGS के जरिए एक बार में 2 लाख रुपये से कम अमाउंट ट्रांसफर नहीं हो सकता है. वहीं मैक्सिमम अमाउंट की लिमिट अलग-अलग बैंकों में अलग-अलग है. इसे ऑनलाइन और बैंक ब्रांच दोनों माध्यमों से इस्तेमाल किया जा सकता है.

NEFT के मामले में भी बदल चुका है नियम

इससे पहले दिसंबर 2019 में नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर (NEFT) से जुड़ा नियम बदला था. पिछले साल से यह भी ग्राहकों के​ लिए 24x7x365 उपलब्ध है. NEFT के जरिए ट्रांसफर किए जाने वाले फंड के लिए कोई मिनिमम लिमिट नहीं है, वहीं मैक्सिमम लिमिट अलग-अलग बैंकों में अलग-अलग हो सकती है. NEFT को भी ऑनलाइन और बैंक ब्रांच दोनों माध्यमों से इस्तेमाल किया जा सकता है.

यह भी पढें : फर्जी बैंकिंग ऐप से सावधान, नहीं तो खाली हो जाएगा अकाउंट; ऐसे करें फ्रॉड की पहचान

यह भी पढ़ें : Maruti, Hyundai और Tata की कार सस्ते में, 1 लाख रुपये तक की छूट

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here