aryan-khan-drug-case-new-twist-kp-gosavi-bodyguard-prabhakar-sail-affidavit-ncb-sameer-wankhede-news-news-update
aryan-khan-drug-case-new-twist-kp-gosavi-bodyguard-prabhakar-sail-affidavit-ncb-sameer-wankhede-news-news-update

Mumbai : Aryan khan drug case Kiran gosavi bodygurard – गोसावी के बॉडीगार्ड, प्रभाकर ने एक नोटरीकृत हलफनामे में चौंका देने वाले खुलासे किए हैं. प्रभाकर का कहना है कि उससे पंचनामा पेपर बताकर खाली कागज पर जबरन साइन करवाया गया था. उसे इस गिरफ्तारी के बारे में नहीं पता था. शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान मुंबई क्रूज ड्रग्स केस में फंसे हुए हैं.

आर्यन की न्यायिक हिरासत बढ़ने के बाद वह ऑर्थर रोड जेल में बंद हैं. उनके वकील वकील उन्हें जमानत दिलाने की कोशिश कर रहे हैं. इस बीच आर्यन खान के केस में एक नया ट्विस्ट आया है.

आर्यन की गिरफ्तारी के दिन एक अनजान शख्स ने उनके साथ सेल्फी खींची थी, जो खूब वायरल हुई. इस शख्स की पहचान किरण गोसावी के रूप में  हुई थी और पहचान के बाद वो फरार हो गया था. उसी किरण गोसावी के बॉडीगार्ड ने एक अहम खुलासा किया है.

फरार किरण गोसावी के बॉडीगार्ड प्रभाकर सेल ने आजतक से एक्सक्लूसिव बात की है.

किरण गोसावी के बॉडीगार्ड ने किए यह दावें

प्रभाकर ने एक नोटरीकृत हलफनामे में चौंका देने वाले खुलासे किए हैं.

प्रभाकर के मुताबिक, उससे पंचनामा पेपर बताकर खाली कागज पर जबरन साइन करवाया गया था. उसे इस गिरफ्तारी के बारे में नहीं पता था. प्रभाकर ने एक हलफनामा तैयार किया था जिसमें उसने दावा किया कि वो इस क्रूज रेड के बाद हुए ड्रामे का गवाह है. 

समीर वानखेडे़ से बताया जान का खतरा

इस ड्रग्स में पंच प्रभाकर का दावा है कि वो किरण गोसावी के पास बॉडीगार्ड के रूप में काम करता था. एक नोटरीकृत हलफनाम… प्रभाकर ने यह दावा किया है कि वो क्रूज रेड की रात गोसावी के साथ था. प्रभाकर ने यह भी दावा किया है कि उसने गोसावी को सैम नाम के शख्स से एनसीबी के दफ्तर…

प्रभाकर ने रेड के समय की कुछ वीडियो भी बनाई हैं और तस्वीरें खींची हैं. इसमें से एक वीडियो में गोसावी को फोन पकड़े देखा जा सकता है. उसका फोन स्पीकर पर है और वो आर्यन की किसी से बात करवा रहा है.

 >>एनसीबी का कहना है कि गोसावी एक स्वतंत्र पंच है. तो स्वतंत्र पंच को रेड और गिरफ्तारी में जाने को कैसे मिला?

>>गोसावी के फोन पर आर्यन खान की बात किससे हुई थी? दोनों के बीच क्या बातचीत हुई?

>>सैम कौन है?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here