Nutmeg Benefits-diabetes-weight-lose-and-joint-pain-with-these-home-remedies-
Nutmeg Benefits-diabetes-weight-lose-and-joint-pain-with-these-home-remedies-

जायफल Nutmeg Benefits का इस्तेमाल जायके का स्वाद बढ़ाने के लिए किया जाता है. जायफल के तेल से बच्चों की मालिश भी की जाती है, जिससे हड्डियां मजबूत होती हैं. प्राचीन समय से ही जायफल का इस्तेमाल औषधि के रूप में किया जाता है. जायफल में कई सारे औषधीय गुण पाए जाते हैं. जो आपकी सेहत और सुंदरता दोनों के लिए ही बहुत फायदेमंद हैं.

जायफल का सेवन करने के लिए विशेषज्ञ भी सलाह देते हैं. जायफल कई तरह की बीमारियों में फायदा पहुंचाता है. खासतौर पर ये मोटापा और डायबिटीज के लिए रामबाण होता है. इन सबके अलावा जोड़ों के दर्द में भी जायफल से बहुत ही आराम मिलता है.

जायफल से होने वाले फायदें 

>>डायबिटीज में है फायदेमंद

PubMed Central में छपी एक शोध के मुताबिक, जायफल आपके शरीर में मौजूद रक्त शर्करा के स्तर को कंट्रोल करने में सक्षम है. ये अग्नाशय को सेहतमंद बनाने के लिए उत्साहित करता है. रक्त शर्करा के स्तर को कम करके इसके प्रभाव को कम किया जा सकता है. इसके लिए जायफल का सेवन किया जा सकता है.

>>जोड़ों के दर्द में दिलाता है राहत

जायफल में एंटीबैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी के गुण पाए जाते हैं, जो कई सारी बीमारियों में फायदेमंद होते हैं. अगर आप भी जोड़ों के दर्द से परेशान हैं और इससे छुटकारा पाना चाहते हैं तो आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए जायफल और सरसों के तेल को मिलाकर जोड़ों के दर्द पर लगाने से आराम मिल जाता है.

>>मोटापा में है काफी फायदेमंद

अगर आपका वजन बहुत ज्यादा है तो आप जायफल का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसका सेवन करने से आपका वजन कंट्रोल में आ सकता है. वजन घटाने के लिए पाचन तंत्र का मजबूत होना बेहद ही जरूरी है. इसके लिए जायफल का सेवन करना बहुत ही फायदेमंद होता है. इसके सेवन से पाचन तंत्र मजबूत होता है. इनके अलावा इसके सेवन से कब्ज, गैस और बदहजमी की परेशानी भी दूर करता है.

मुंबईचा पदाधिकारी बांगलादेशीच; तपासात सत्य आले समोर

 नरेंद्र मोदींच्या ‘त्या’ आरोपांवरुन पवारांचा टोला; म्हणाले, ‘’सहा वर्षांपासून…’’

“आम्ही तेल प्रकल्प उभारले, सात वर्षात तुम्ही काय केलं”; काँग्रेसचा मोदींवर पलटवार

एक्टर Indra Kumar ने की आत्महत्या, दोस्त के घर में पंखे से लटका मिला शव!

VIDEO | विवेक ओबेरॉयला विनामास्क-विनाहेल्मेट बाईक राईड, ‘मस्ती’ नडली

दिशाच्या समर्थनार्थ ग्रेटा थनबर्गचं ट्विट; लोकशाही आणि मानवाधिकाराच्या मुद्द्यावरून म्हणाली…

Mahavitaran Recruitment 2021 | 12 वी & ITI उत्तीर्णांना संधी – महावितरण मध्ये 7000 पदांची जम्बो भरती

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here