Bank Holidays January 2023: अगर आपने बैंक से जुड़े जरूरी कामकाज नए साल के पहले महीने के लिए टाल रखा है तो थोड़ा सतर्क हो जाइए. ऐसा इसलिए क्योंकि जनवरी 2023 में देश के सरकारी और प्राइवेट बैंक कुल 14 दिन बंद रहेंगे. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की हालिडे लिस्ट से यह जानकारी मिली है. इनमें से कुछ छुट्टियां राज्य आधारित है. यानी राज्य के विशेष फेस्टिवल, कार्यक्रम या अन्य खास अवसर पर वहां के बैंक बंद रहेंगे. 26 जनवरी गणतंत्र दिवस जैसे राष्ट्रीय पर्व के मौके पर देश भर के बैंक बंद रहेंगे.
आरबीआई ने 2023 के लिए बैंक हालिडे लिस्ट जारी की है. देश की सेंट्रल बैंक ने तीन विशेष कानून के तहत इन छुट्टियों का एलान की है. इस महीन नेशनल हालीडे भी है. हर महीने के वीकेंड यानी रविवार और दूसरे व चौथे शनिवार की छुट्टीयां सामान्य है. जनवरी 2023 में बैंक बंदी की पूरी लिस्ट यहां देख सकते हैं.
जनवरी में इस दिन इन हिस्सों में बैंक रहेंगे बंद
- 2 जनवरी: नए साल के जश्न के मौके पर देश के पूर्वी क्षेत्र आइजोल में आज बैंक बंद हैं.
- 3 जनवरी: देश के पूर्वी जोन इंफाल में इमोइनु इरत्पा (Imoinu Iratpa) के अवसर पर बैंक बंद होगा.
- 4 जनवरीः इम्फाल में इस दिन गान-नगाई (Gaan-Ngai) के चलते बैंक बंद रहेंगे.
- 12 जनवरी: कोलकाता में इस दिन स्वामी विवेकानंद का जन्मजयंती के मौके पर बैंक बंद रहेंगे.
- 16 जनवरी: चेन्नई में इस दिन तिरुवल्लुवर दिवस के मौके पर बैंक बंद रहेंगे.
- 17 जनवरी: चेन्नई में उझावर थिरूनाल (Uzhavar Thirunal) के मौके पर बैंक बंद रहेंगे.
- 23 जनवरी: कोलकाता में इन दिन सुबास चंद्र बोस यानी नेताजी का जन्मजयंती के मौके पर बैंक बंद रहेंगे.
- 26 जनवरी: गणतंत्र दिवस और सरस्वती पूजा (श्री पंचमी) के मौके पर देश भर के बैंक बंद रहेंगे.
जनवरी 2023 : वीकेंड बैंक हालिडे लिस्ट
- 8 जनवरी: रविवार
- 14 जनवरी : दूसरा शनिवार
- 15 जनवरी : रविवार
- 22 जनवरी : रविवार
- 28 जनवरी : चौथा शनिवार
- 29 जनवरी : रविवार