rahul-mahajan-on-marriage-with-third-wife-natalya-ilina-my-wife-converted-to-hinduism
rahul-mahajan-on-marriage-with-third-wife-natalya-ilina-my-wife-converted-to-hinduism

बिग बॉस Bigg Boss 14 के सबसे विवादित प्रतियोगियों में से एक राहुल महाजन rahul-mahajan जल्द ही मौजूदा सीजन में चैलेंज के रूप में एंट्री लेंगे। हालांकि, राहुल का जीवन बिग बॉस से बाहर भी विवादित ही रहा। उनकी दो एक्स वाइफ श्वेता सिंह और डिंपी गांगुली ने उन पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया। वह पहले भी ड्रग स्कैंडल में फंस चुके हैं। अब, राहुल आध्यात्म की राह पर चल रहे हैं और उन्होंने नतालिया इलिना natalya-ilina नाम की रूसी लड़की से शादी भी कर ली है। नतालिया कजाकिस्तान की रहने वाली हैं।

शादी सही राह पर चले इसलिए बैलेंस रखा

ईटाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में राहुल ने कहा-हम रेलवे के दो ट्रैक की तरह हैं। हम एक-दूसरे के मामलों में बहुत अधिक हस्तक्षेप नहीं करते हैं और एक-दूसरे को जगह देते हैं। हम एक-दूसरे से अलग भी नहीं हैं। लेकिन हम संतुलन बनाए रखते हैं ताकि हमारी शादी सही ट्रैक पर रहे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rahul Mahajan (@therahulmahajan)

पति-पत्नी का रिश्ता शिव-पार्वती की तरह

राहुल ने आगे कहा – वह रशियन हैं और अब हिंदू धर्म अपना चुकी हैं। मैं उन्हें हमेशा भगवान शिव और पार्वती का उदाहरण देता हूं। मैं कहता हूं कि पति-पत्नी का रिश्ता शिव-पार्वती की तरह ही होना चाहिए। हम उन्हें अपने रिश्ते में आदर्श की तरह रखते हैं।

मैं उसे भगवद-गीता सिखाता हूं और हम साथ में कई धार्मिक किताबों को पढ़ते हैं। मुझे लगता है कि आपको एक सही साथी और परिवार खोजने के लिए एक अच्छे भाग्य की जरूरत है।

घर में काई फेक फ्रेंडशिप में नहीं रहना चाहता 

राहुल ने बिग बॉस हाउस में जाने से पहले कहा है कि वे नतालिया के साथ खुशहाल मैरिड लाइफ जी रहे हैं। इसलिए वे घर में महिलाओं से दूर रहेंगे। वे कहते हैं- मैं पहले लिंकअप कर चुका हूं और अब कोई और घर में काई फेक फ्रेंडशिप में नहीं रहना चाहता।

ऐसी थी राहुल की मैरिड लाइफ

राहुल की पहली पत्नी बचपन की दोस्त श्वेता सिंह थीं। उनकी शादी अगस्त 2006 में हुई थी। दूसरी शादी डिम्पी गांगुली से 2010 में की थी। 2014 में डिम्पी से भी तलाक ले लिया। तीसरी पत्नी नतालिया राहुल से 18 साल छोटी है। इनकी शादी 20 नवम्बर 2018 को एक निजी समारोह में हुई थी।

यह भी पढ़ें : Bigg Boss 14: फिनाले में पहुंचे ये 4 कंटेस्टेंट, जानें कौन हुए शो से बाहर

यह भी पढ़ें : GHMC : ओवैसी बोले मुझे भारत की राजनीति की लैला बना दिया, मजनूं मंडरा रहे

यह भी पढ़े : farm laws 2020 : सरकार-किसानों की पांचवीं पंचायत भी फेल,किसान अब हां या ना में जवाब चाह रहे हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here