whatsapp-users-must-accept-new-terms-and-privacy-policy-updates
heres-how-you-can-see-other-peoples-whatsapp-status-without-letting-them-know

नई दिल्ली : पॉप्युलर सोशल मैसेजिंग एप WhatsApp जल्द ही अपनी टर्म्स व प्राइवेसी पॉलिसी को अपडेट करने जा रहा है। Terms and Privacy Policy Updates रिपोर्ट के मुताबिक, नए नियमों को स्वीकार न करने पर यूजर्स को अपने अकाउंट से हाथ धोना पड़ सकता है। रिपोर्ट की मानें, तो कंपनी आने वाले साल यानी 2021 में नए प्राइवेसी नियम लाएगी जो 8 फरवरी के बाद लागू हो सकते हैं।     

व्हाट्सएप से जुड़ी जानकारी रखने वाली वेबसाइट WABetaInfo ने नए नियम और गोपनीयता नीति अपडेट Terms and Privacy Policy Updates से जुड़ा स्क्रीनशॉट शेयर किया है। इसमें साफ तौर पर लिखा है यूजर्स को या तो नए नियमों का एक्सेप्ट करना होगा, या फिर अकाउंट delete हो जाएगा। खुद कंपनी ने यह भी साफ कर दिया है कि नई पॉलिसी के लिए सभी को सहमत होना होगा, नहीं तो अकाउंट का एक्सेस चला जाएगा। 

पॉलिसी में क्या होंगे बदलाव

एक अन्य स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है कि नया पॉलिसी अपडेट व्हाट्सएप की सर्विस और डेटा प्रोसेस के तरीके से जुड़ा होगा। इसमें यह भी बताया जाएगा कि बिजनेस किस तरह व्हाट्सएप का इस्तेमाल अपनी चैट्स को स्टोर और मैनेज करने के लिए कर सकते हैं। इसके ठीक नीचे एक डिस्क्लेमर भी लिखा है जिसमें बताया गया है कि नए नियम 8 फरवरी, 2021 से प्रभावी होंगे। 

इसमें आगे लिखा है, ‘इस तारीख के बाद, आपको व्हाट्सएप का इस्तेमाल जारी रखने के लिए नई शर्तों को स्वीकार करना होगा या आप हमेशा के लिए अपना अकाउंट डिलीट कर सकते हैं।’ WABetaInfo ने यह भी बताया कि इस तारीख में बदलाव भी हो सकता है और अपडेटेड सर्विस टर्म्स की घोषणा आने वाले हफ्तों में कभी भी की जा सकती है। 

पढ़ें : हैदराबाद नगर निगम चुनाव : हैदराबाद की बिग बॉस BJP!,AIMIM-TRS की बढ़ी मुश्किलें

  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here