farmers-protest-against-center-govt-farm-bill-2020
farmers-protest-against-center-govt-farm-bill-2020

नई दिल्ली : किसान संगठनों ने शुक्रवार शाम को संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की है. इसमें उन्होंने कहा कि हम कानून हटाना चाहते हैं, farm bill-2020 जबकि सरकार कानूनों में बदलाव करने के लिए तैयार है. MSP पर कानून बनाने के लिए भी तैयार हैं, लेकिन हम कानून वापस करवाकर ही दम लेंगे. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि सर्वसम्मति से कुछ फैसले किया गए हैं. 8 दिसंबर को भारत बंद होगा.

 कल होने वाली बैठक को लेकर किसानों की चेतावनी

दिल्ली-गाजीपुर बॉर्डर पर तीनों कृषि बिलों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों ने शुक्रवार को चेतावनी दी कि अगर शनिवार को होने वाले एक और दौर की चर्चा में कोई फैसलान नहीं होता है, तो वे दिल्ली में ज्यादा सड़कें और खाद्य उत्पादों की आपूर्ति ठप करके विरोध प्रदर्शन को तेज करेंगे.

 अमित शाह के दरबारी बन चुके हैं सीएम अमरिंदर’

आप नेता राघव चड्डा ने कहा, “हम पंजाब CM से पूछना चाहते हैं कि जब आप दिल्ली आए, तो आप प्रदर्शन कर रहे किसानों और अपनी पार्टी के हाई कमांड सोनिया गांधी से क्यों नहीं मिले. आप सिर्फ अमित शाह के दरबार में हाजिरी लगाकर चले गए. वो पूरे तरीके से BJP के CM और अमित शाह के दरबारी बन चुके हैं.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here