
ICICI बैंक ने ‘iMobile Pay’ ऐप लॉन्च किया है. यह ऐप किसी भी बैंक के ग्राहकों को पेमेंट और बैंकिंग सर्विसेज की सुविधा उपलब्ध कराएगा. iMobile Pay भारत में अपनी तरह की पहली सुविधा है. ग्राहक इस ऐप पर किसी भी यूपीआई आईडी या मर्चेंट को पेमेंट, बिल पेमेंट, ऑनलाइन रिचार्ज आदि सुविधाओं का लाभ ले सकेंगे.
इसके अलावा ऐप पर ICICI बैंक की इंस्टैंट बैंकिंग सर्विस जैसे डिजिटली बचत खाता खुलवाना, निवेश, लोन, क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करना, गिफ्ट कार्ड, ट्रैवल कार्ड आदि भी मिलेंगी. iMobile Pay ऐप के यूजर किसी भी बैंक अकाउंट, पेमेंट ऐप और डिजिटल वॉलेट में पैसे ट्रांसफर कर सकेंगे.
इस ऐप का एक और प्रमुख फीचर ‘पे टू कॉन्टैक्ट्स’ है. यह यूजर को उनकी फोनबुक के कॉन्टैक्ट्स की ICICI बैंक यूपीआई आईडी नेटवर्क पर रजिस्टर्ड यूपीआई आईडी ऑटोमेटिकली दिखाता है, फिर चाहे कॉन्टैक्ट कोई सा भी पेमेंट ऐप और डिजिटल वॉलेट इस्तेमाल कर रहा हो.
iMobile Pay किसी एक बैंक के ग्राहकों तक सीमित नहीं है. यह कई पेमेंट या बैंकिंग ऐप रखने की जरूरत को खत्म करता है. ग्राहक इससे अपने कई बैंक अकाउंट लिंक कर सकते हैं.‘iMobile Pay’ का इस्तेमाल करने के लिए किसी भी बैंक के ग्राहक को ऐप पर अपना बैंक अकाउंट लिंक कर यूपीआई आईडी जनरेट करनी होगी. इसके बाद वे सभी सर्विसेज एक्सेस कर सकते हैं.
रेस्टोरेंट, पेट्रोल पंप, ग्रॉसरी स्टोर में भी पेमेंट
यह ऐप ग्राहकों को किसी भी पेमेंट ऐप का क्यूआर कोड स्कैन करने की इजाजत देता है. ग्राहक किसी भी यूपीआई आईडी, पेमेंट ऐप, डिजिटल वॉलेट और बैंक अकाउंट को पैसे भेज सकते हैं. ग्राहक पेट्रोल पंप, ग्रॉसरी स्टोर, रेस्टोरेंट, फार्मेसीज, हॉस्पिटल, मल्टीप्लेक्स आदि जगहों पर भी इस ऐप की मदद से पेमेंट कर सकते हैं.
जल्द एड होंगे कई अन्य फीचर्स
iMobile Pay ऐप पर जल्द ही कई अन्य फीचर्स एड होने वाले हैं. इनमें यूटिलिटी बिल पेमेंट, मोबाइल फोन रिचार्ज, सिबिल स्कोर चेक करना, ट्रैवल टिकट बुक करना, ट्रैवल व गिफ्ट कार्ड की खरीद; एफडी, आरडी, म्यूचुअल फंड में निवेश, इंश्योरेंस आदि शामिल हैं. यूजर को स्पेंड्स ट्रैकर फीचर भी मिलेगा. इसकी मदद से वे अपने खर्चों पर नजर रख सकते हैं. सभी ट्रांजेक्शन की एक निश्चित कैटेगरी रहेगी.
कैसे शुरू करें इस्तेमाल
1.यह ऐप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है. डाउनलोड करने के बाद यूजर को 4 डिजिट का पिन सेट करना होगा. यूजर अपने फिंगरप्रिंट के जरिए भी लॉग इन कर सकते हैं. जल्द ही ऐप iOS डिवाइसेज के लिए भी उपलब्ध होगा.
2.ऐप ओपन करने पर ‘लिंक अकाउंट’ विकल्प पर क्लिक करना होगा और उसके बाद अपने बचत खाते को लिंक करने के लिए जरूरी डिटेल्स डालनी होंगी. बचत खाता किसी भी बैंक का हो सकता है. एक से ज्यादा अकाउंट भी लिंक किए जा सकते हैं.
3.अकाउंट लिंक होने के बाद यूजर को यूपीआई आईडी जनरेट करनी होगी. यह सभी लिंक्ड अकाउंट के लिए समान होगी .
4. इसके बाद यूजर ट्रांजेक्शन शुरू कर सकता है.