Division on Religious Lines Won’t Work in Maharashtra, On Realising This PM Has Abandoned Campaign and Left On Foreign Tours says Raj Babbar
Division on Religious Lines Won’t Work in Maharashtra, On Realising This PM Has Abandoned Campaign and Left On Foreign Tours says Raj Babbar

मुंबई : छत्रपति शिवाजी महाराज के महाराष्ट्र ने सभी को सम्मान और आजीविका दी है, जो भी महाराष्ट्र आता है उसका सपना पूरा होता है। कांग्रेस के  वरिष्ठ नेता राज बब्बर ने कहा कि सभी जातियों और धर्मों को समायोजित करने वाले महाराष्ट्र में ‘कटेंगे-बटेंगे’, ‘एक हैं तो सेफ है’, और ‘वोट जिहाद’ जैसे नारे देकर विभाजन पैदा करने की कोशिश कभी सफल नहीं होगी।

शनिवार को तिलक भवन में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में राज बब्बर ने कहा कि महाराष्ट्र राज्य की एक अलग पहचान, संस्कृति और परंपरा है।. कोई भी दूसरे राज्य से आकर इस राज्य की मान-मर्यादा पर हमला नहीं कर सकता।  बीजेपी ने जाति और धर्म को बाँट कर  राजनीतिक ताकत बनाने की कोशिश की लेकिन महाराष्ट्र की जनता ने इसका करारा जवाब दिया। भारतीय जनता पार्टी के नेता अशोक चव्हाण और पंकजा मुंडे ने भी कटेंगे तो बटेंगे का विरोध करते हुए कहा कि यह महाराष्ट्र में नहीं चलेगा।  बीजेपी गठबंधन में घटक दल एनसीपी के नेता अजीत  पवार ने भी साफ किया कि महाराष्ट्र में हेट स्पीच नहीं चलेगी। राज बब्बर ने कहा कि प्रधानमंत्री को इन बातों का एहसास हो गया है।  यही वजह है कि वे चुनाव प्रचार छोड़कर विदेश दौरे पर रवाना हो गए हैं। जाति और धर्म के नाम पर लोगों को बांटने की साजिश   महाराष्ट्र में कामयाब नहीं होगी।
 
राज बब्बर ने आगे कहा कि लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र की जनता ने भारतीय जनता पार्टी को करारा झटका दिया।  उत्तर प्रदेश में 30 सीटें कम करके, महाराष्ट्र में 16 सीटें कम करके जनता ने बीजेपी को उनकी जगह दिखा दी है।  महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भी लोग महाविकास अघाड़ी सरकार लाने का  मन बना चुके हैं।  

इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत, सेलानिका उनियाल, चरणजीत सप्रा , मुंबई कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता युवराज मोहिते निजामुद्दीन राईन और अन्य मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here