beware-of-fake-banking-apps-banking-fraud-how-to-identify-and-prevention-tips-cyber-crime-banking-fraud
beware-of-fake-banking-apps-banking-fraud-how-to-identify-and-prevention-tips-cyber-crime-banking-fraud

Bank Fraud Safety Tips l कोरोना वायरस महामारी के दौर में ज्यादातर सरकारी और निजी कर्मचारी अपने दफ्तर का काम घर से कर रहे हैं. ऐसे में वे दिन में अधिकतम समय इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं. इन दिनों साइबर अपराधी भी इसका फायदा उठा रहे हैं. बैंक धोखाधड़ी के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. इसलिए सुरक्षा पर ध्यान देना बहुत जरूरी हो गया है. इसमें से एक तरीका जिसका साइबर अपराधी इस्तेमाल कर रहे हैं, वह फर्जी बैंकिंग ऐप्स fake-banking-apps का है.

फर्जी बैंकिंग ऐप्स गैरकानूनी होते हैं और ये असली ऐप से दिखने में समान हो सकते हैं. इनमें मालवेयर होता है जिसका मकसद बैंक की डिटेल्स या संवेदनशील डेटा चुराना होता है. ये सामान्य तौर पर ऑनलाइन उपलब्ध होते हैं. साइबर अपराधी इनमें समान इमेज और आइकन का इस्तेमाल करते हैं.

फर्जी बैंकिंग ऐप की कैसे पहचान करें?

1.कुछ फर्जी बैंकिंग ऐप्स में बहुत अच्छी तरह से लिखे गई कानूनी शब्द होते हैं. इनमें सामान्य तौर पर यह बात दिखाई देती है कि ऐप आपसे चार्ज ले सकता है. अगर, इन कानूनी शब्दों से ऐप सही लग रहा है, तो भी उन्हें ध्यान से पढ़ना चाहिए.

2.फर्जी ऐप से आपकी मोबाइल फोन की बैटरी बहुत तेजी से खत्म हो सकती है. इसलिए बैटरी के बार-बार खत्म होना किसी मालवेयर या वायरस की वजह से हो सकता है.

3.अपने फोन बिल को समय-समय पर चेक करें और किसी संदिग्ध चीज पर ध्यान दें. अगर आपको अपने फोन या बिल में कोई असामान्य चीज दिखती है, तो अपने मोबाइल नेटवर्क प्रोवाइडर से संपर्क करें.

4.अपने ऐप के डाउनलोड पेज पर किसी गलती को चेक करें. किसी शब्द को गलत लिखा होना भी फर्जी होने की ओर संकेत है.

फर्जी ऐप का क्या असर होता है?

मोबाइल मालवेयर केवल जानकारी नहीं चुराता है, लेकिन यह मोबाइल के काम करने पर पूरा काबू कर लेता है. एक बार यूजर्स इन ऐप्स को एक्सेस कर लें, वे अनजाने में अपने अकाउंट की जानकारी को दे देते हैं. यह आपके पासवर्ड, सर्टिफिकेट आदि चुरा सकते हैं.

ई-मेल स्क्रीनशॉट ले सकते हैं. यूजर की जगह पर वित्तीय ट्रांजैक्शन या वित्तीय धोखाधड़ी कर सकते हैं. एसएमएस फॉरवर्ड, कॉल को ब्लॉक करना, बैटरी लाइफ को घटाना आदि भी इसके असर हैं.

सही ऐप को कैसे डाउनलोड करें?

1.नए ऐप को डाउनलोड करने से पहले, हमेशा उसके रिव्यू और रेटिंग्स को चेक कर लें. ये दूसरे ग्राहकों द्वारा दिए होते हैं, जिन्होंने ऐप का इस्तेमाल किया है.

2.ऐप के विवरण को समय देकर अच्छी तरह से पढ़ें. यहां आप आसानी से असली और नकली ऐप के बीच अंतर को देख सकते हैं. सामान्य तौर पर, फर्जी ऐप्स में उसके बारे में बेकार विवरण या विवरण नहीं दिया जाता है. इनमें शब्द भी कई बार गलत लिखे होते हैं.

3.ऐप को इंस्टॉल करने से पहले उसकी अनुमतियों को चेक कर लें.

यह भी पढे  : Aadhar Card l आधार के साथ कौन सा मोबाइल नंबर औऱ ईमेल आईडी है रजिस्टर, ऐसे करें चेक 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here