Hero Xoom 110 Deliveries Begin In India : टू-व्हीलर बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने हाल ही में अपना लेटेस्ट Hero Xoom 110 स्कूटर लॉन्च किया. दिल्ली में हीरो के नए स्कूटर Xoom 110 की एक्स-शोरूम कीमत 68,599 रुपये से शुरु है. लेटेस्ट स्कूटर के लिए बुकिंग पहले से ही ओपन कर दी गई थी. अब पूरे देश में हीरो के इस हाई-टेक 110cc दमदार इंजन वाले स्कूटर की डिलीवरी भी देश में शुरू हो चुकी है.
Hero Xoom 110: डिजाइन और फीचर
नया Hero Xoom एक स्टाइलिश स्कूटर है. बाजार में हीरो का ये स्कूटर 5 कलर में उपलब्ध है- स्पोर्ट्स रेड (Sports Red), पोलस्टार ब्लू (Polestar Blue), ब्लैक (Black), मैट एब्राक्स ऑरेंज (Matt Abrax Orange) और पर्ल सिल्वर व्हाइट (Pearl Silver White). फीचर के लिहाज से देखें तो इसमें सेगमेंट-फर्स्ट इंटेलिजेंट कॉर्नरिंग लाइट्स सहित LED लाइटिंग सिस्टम दिया गया है. इसके अलावा Xoom 110 में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी शामिल है. इस डिजिटल क्लस्टर के माध्यम से नए स्कूटर से तमाम डिटेल मिलते हैं. इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी समेत ढेरों लेटेस्ट फीचर जोड़े गए हैं.
Hero Xoom 110: इंंजन और गियरबॉक्स
माएस्ट्रो एज (Maestro Edge) और प्लेजर प्लस (Pleasure Plus) की तरह हीरो जूम में दमदार 110cc इंजन लगा है. इसमें सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड 110.9cc इंजन मिलता है जो 8.05 bhp का पावर और 8.7 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. ट्रासंमिशन के लिए इंजन के साथ CVT जोड़ा गया है.
Hero Xoom 110: कीमत और मुकाबला
हीरो मोटोकॉर्प ने बाजार में Xoom स्कूटर के 3 वैरिएंट पेश किए हैं.- LX, VX और ZX. दिल्ली में इन स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत 68,599 रुपये से 76,699 रुपये के बीच है. हीरो जूम 110 हाल ही लॉन्च Honda Activa H-Smart, TVS Jupiter, Honda Dio, Hero Maestro Edge जैसे स्कूटर को टक्कर देता है.