coronavirus-india-delta-plus-24-june-news-updat
coronavirus-india-delta-plus-24-june-news-updat

नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर Coronavirus 2nd Wave कहर मचा रही है और देशभर में हो रही मौत के आंकड़े डराने लगे हैं. पिछले 24 घंटे में कोविड-19 Covid-19 in India के 3.48 लाख नए मामले सामने आए हैं, जबकि इससे पहले मंगलवार को 24 घंटे में 3.29 लाख नए केस दर्ज किए गए थे.

कोरोना से हो रही मौत के आंकड़ों ने डराया

भारत में कोविड-19 (Covid-19 in India) के नए मामलों में बढ़ोतरी के साथ ही मौत के आंकड़े भी डराने वाले है और पिछले 24 घंटे में 4200 लोगों की मौत हुई है, जो महामारी की शुरुआत से लेकर सर्वाधिक संख्या (Record Coronavirus Death) है. इससे पहले 8 मई को सबसे ज्यादा मौत हुई थी और 4187 मरीजों ने अपनी जान गंवाई थी.

यह भी पढ़ें : Lemon Tea Benefits l लेमन टी ‘या’ आजारांवरही फायदेशीर

देशभर में 24 घंटे में 348529 नए केस आए सामने

वर्ल्डोमीटर के अनुसार, पिछले 24 घंटे में भारत में 3 लाख 48 हजार 529 लोग कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित हुए है, जबकि इस दौरान 4200 लोगों की जान गई. इसके बाद भारत में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 2 करोड़ 33 लाख 40 हजार 456 हो गई है, जबकि 2 लाख 54 हजार 225 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.

कोविड-19 के एक्टिव केस में आई कमी

आंकड़ों के अनुसार, देशभर में पिछले 24 घंटे में 3 लाख 55 हजार 467 लोग ठीक हुए, जिसके बाद कोविड-19 से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 1 करोड़ 93 लाख 76 हजार 674 हो गई है. इसके साथ ही देशभर में एक्टिव मामलों Coronavirus Active Cases in India में भी गिरावट आई है और देशभर में 3709557 लोगों का इलाज चल रहा था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here