sbi-wecare-deposit-scheme-extended-till-31st-march-2021-senior-citizens-can-earn-80-bps-more-interest-in-sbi-special-fd-scheme
sbi-wecare-deposit-scheme-extended-till-31st-march-2021-senior-citizens-can-earn-80-bps-more-interest-in-sbi-special-fd-scheme

SBI Wecare Scheme l भारतीय स्टेट बैंक SBI में फिक्स्ड डिपॉजिट FD कराने वाले सीनियर सिटीजन (60 साल से ज्यादा उम्र के लोग) के लिए अच्छी ख़बर है. कोरोनावायरस महामारी को ध्यान में रखते हुए बुजुर्गों की सहूलियत के लिए लाए गए ‘SBI वीकेयर डिपॉजिट’ के तहत अतिरिक्त ब्याज दर का फायदा अब मार्च 2021 तक लिया जा सकता है. यह जानकारी SBI की आधिकारिक वेबसाइट से मिली है. SBI ने दूसरी बार इस स्कीम की अवधि को बढ़ाया है.

SBI ने मई माह में नया एफडी प्रोडक्ट ‘SBI वीकेयर डिपॉजिट’

SBI ने मई माह में सीनियर सिटीजन के लिए नया एफडी प्रोडक्ट ‘SBI वीकेयर डिपॉजिट’ लॉन्च किया था. इसके तहत सीनियर सिटीजन को ‘5 साल या उससे ज्यादा’ की अवधि के रिटेल टर्म डिपॉजिट के मामले में, उनके लिए लागू ब्याज दर के ऊपर 0.30 फीसदी का अतिरिक्त ब्याज दिया जाने का प्रावधान है.

यह भी पढ़ें : राजस्थान : निकाय चुनाव में BJP तीसरे नंबर पर खिसकी, 30 शहरों में गंवाया बहुमत

पहले यह फायदा सितंबर 2020 तक लिया जा सकता था, बाद में इसकी अवधि बढ़ाकर दिसंबर 2020 कर दी गई. लेकिन अब अगले साल मार्च तक सीनियर सिटीजन इसका लाभ ले सकेंगे.

अन्य लोगों से कुल 0.80% ज्यादा ब्याज हासिल कर सकते हैं

वैसे SBI सीनियर सिटीजन को एफडी पर, अन्य लोगों के लिए तय रेगुलर ब्याज दर के ऊपर 0.50 फीसदी अतिरिक्त ब्याज की पेशकश करता है. यानी इस 0.50 फीसदी और अतिरिक्त 0.30 फीसदी ब्याज दर को मिलाकर SBI वीकेयर डिपॉजिट के तहत सीनियर सिटीजन ‘5 साल या उससे ज्यादा’ की अवधि के लिए रिटेल टर्म डिपॉजिट पर 0.80 फीसदी ज्यादा ब्याज हासिल कर सकते हैं. यह फायदा अब 31 मार्च 2021 तक लिया जा सकता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here