Due to the protest by the Congress party, 10,000 students of Dr. Babasaheb Ambedkar Technological University will get justice: Atul Londhe
Due to the protest by the Congress party, 10,000 students of Dr. Babasaheb Ambedkar Technological University will get justice: Atul Londhe

मुंबई, रत्नागिरी, जिला. 8 फरवरी, 2024 : रायगढ़ जिला में स्थित डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुप्रबंधन के कारण हजारों छात्रों का भविष्य अधर में लटक गया था । दोबारा परीक्षा के नाम पर छात्रों से पैसे मांगे जा रहे थे । यूनिवर्सिटी की कुव्यवस्था के खिलाफ कांग्रेस पार्टी ने छात्रों के साथ मिलकर विरोध प्रदर्शन किया।  इसके बाद कुलपति ने आश्वासन दिया है कि जिन छात्रों के साथ गलत हुआ है उनकी जांच की जाएगी और 7 दिनों के अंदर रिजल्ट घोषित कर पांचवें सेमेस्टर की परीक्षा ली जाएगी। परिणामस्वरूप, इस विश्वविद्यालय के 10,000 छात्रों को न्याय मिलेगा।  महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुख्य प्रवक्ता अतुल लोंढे (Nana Patole) ने यह  जानकारी दी है।

इस संबंध में अतुल लोंढे ने कहा कि बुधवार को मैंने छात्रों के साथ डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर तकनीकी विश्वविद्यालय लोनेर, रायगढ़ जाकर विरोध प्रदर्शन किया और कुलपति से मुलाकात कर परीक्षा में हुई गड़बड़ियों और नतीजों में त्रुटियों को दूर करने के बारे में चर्चा की।  इस अवसर पर रायगढ़ जिले के पालक मंत्री और राज्य के उद्योग मंत्री उदय सामंत व विधायक भरत गोगावले उपस्थित थे। जिन छात्रों को लगा रहा है कि उनके साथ अन्याय हुआ है वे 8 से 12 फरवरी के बीच दोबारा परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।  दोबारा  परीक्षा के नतीजे 13 फरवरी के बाद अगले 7 दिनों में यानी 20 फरवरी तक आ जाएंगे।  दोबारा परीक्षा में पास होने वाले छात्रों को पांचवें सेमेस्टर की परीक्षा देने का मौका मिलेगा ।  

कुलपति ने आश्वासन दिया है कि यूनिवर्सिटी के 10 हजार छात्रों की सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा।  प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता अतुल लोंढे ने कहा कि अब छात्रों को न्याय मिलने की उम्मीद जगी  है और अगर न्याय नहीं मिला तो वे फिर से छात्रों के साथ मिल कर आंदोलन करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here