bajaj-launches-2021-pulsar-know-the-price-features-of-this-tremendous-bike
bajaj-launches-2021-pulsar-know-the-price-features-of-this-tremendous-bike

नई दिल्ली: बजाज ऑटो ने अपनी लोकप्रिय बाइक पल्सर 180 का नया वेरिएंट अपनी वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया है. इससे पहले ये बाइक कई बार सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखी गई थी. बजाज ऑटो पर लिस्ट 2021 पल्सर 180 की कीमत 1, 07,904 दिल्ली एक्स शोरूम रखी गई है. वहीं नई पल्सर को देखकर आपको बजाज की पुरानी पल्सर की याद ताजा हो जाएगी. आइए जानते है 2021 पल्सर 180 के फीचर्स के बारे में.

नई पल्सर 180 के फीचर्स

बजाज ऑटो ने नई पल्सर में कई ग्राफिक्स और इंफॉर्मेटिक्स बदलाव किए है. जिससे ये बाइक पहले के मुकाबले अब और भी ज्यादा दमदार हो गई है. नई पल्सर में बजाज ने नया इंस्ट्रूमेंट क्ल्सटर दिया है.

वहीं इस बाइक का कंसोल पहले वाली पल्सर की तरह ही है. फ्यूल इंडिकेटर मीटर अब इंस्ट्रूमेंट कंसोल के बीच में आ गया है जबकि ट्रिप और ओडोमीटर को दाहीने तरफ भेज दिया गया है. अब आप इसमें फ्यूल इकॉनमी रीडआउट और रेंड टू एंप्टी भी देख सकते हैं.

नई पल्सर 180 का इंजन

बजाज ऑटो ने नई पल्सर में BS6 मानक का 178.6cc का एयर कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन दिया है. जो 17 bhp की पावर और 14.22 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. 

नई पल्सर 180 के सेफ्टी फीचर्स

इस बाइक में आपको फ्रंट में 280mm के डिस्क ब्रेक मिलेंगे. इसके साथ ही रियर टायर में आपको 230mm के डिस्क ब्रेक मिलेंगे. वहीं नई पल्सर में आपको ट्यूबलेस टायर मिलेंगे. इसके साथ ही रात में यूज करने के लिए बजाज ने नई पल्सर में प्रोजेक्टर हैडलैम्प दिया है जो लो विजिबल्टि में आपको Wider beam देती है.

यह भी पढ़ें: 

CTET answer key 2021 l सीटीईटी परीक्षेची उत्तरपत्रिका प्रसिद्ध, या लिंकवरुन करा डाऊनलोड

उद्धव ठाकरेंचं अजित पवारांबद्दल मोठं विधान; म्हणाले…

नागपुरात कोरोनाचा उद्रेक; एकाच दिवशी ७९२ रुग्ण सापडले

Petrol and diesel prices Today: इंधन दरवाढीचा भडका; मुंबईत पेट्रोल 97 रुपये तर डिझेल 88 रुपये

Chhatrapati Shivaji Maharaj jayanti 2021:खासदार छत्रपती संभाजीराजे भोसले संतापले;म्हणाले

किल्ले शिवनेरीवर अजित पवारांनी दिला ‘हा’ इशारा…

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here