elderly-muslim-man-beaten-up-beard-cut-off-in-ghaziabad-near-delhi-ghaziabad-news-update
elderly-muslim-man-beaten-up-beard-cut-off-in-ghaziabad-near-delhi-ghaziabad-news-update

गाजियाबाद : गाजियाबाद Ghaziabad में एक मुस्लिम बुजुर्ग Loni Muslim Man Viral Video  की कनपटी पर तमंचा रखकर जय श्रीराम Jai Sri Ram का नारा लगवाने का मामला सामने आया है. यह घटना दस दिन पहले की है. सोमवार को घटना से संबंधित वीडियो वायरल हो गया. जिसके बाद लोनी बार्डर कोतवाली पुलिस ने अब तक तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने घटना से जुड़े दो आरोपी कल्‍लू और आदिल को सोमवार को अरेस्‍ट किया. पुलिस घटना में शामिल अन्‍य आरोपियों की तलाश कर रही है.Elderly-muslim-man-beaten-up-beard-cut-off-in-ghaziabad-near-delhi-ghaziabad-news-update

लोनी बार्डर कोतवाली पुलिस के मुताबिक, सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में एक मुस्लिम व्यक्ति ने चार अज्ञात लोगों पर गाजियाबाद  में सुनसान पड़े एक मकान में ले जाकर उसे ‘जय श्रीराम’ का नारा लगाने के लिए मजबूर करने, पिटाई करने और दाढ़ी काटने का आरोप लगाया है. हालांकि, गाजियाबाद पुलिस ने कहा कि वह पांच जून को हुई इस कथित घटना में पहले ही प्राथमिकी दर्ज कर चुकी है, लेकिन दो दिन  बाद सात जून को पुलिस को इसकी सूचना दी गई.

गाजियाबाद पुलिस ने ट्वीट करके दी ये जानकारी

सोशल मीडिया पर बुज़ुर्ग के साथ मारपीट व अभद्रता के वायरल वीडियो के संबंध में जांच करने पर पाया कि पीड़ित अब्दुल समद दिनांक 05/06/21 को बुलंदशहर से बेहटा, लोनी बॉर्डर आया था जहां से एक अन्य व्यक्ति के साथ मुख्य आरोपी परवेश गुज्जर के घर बंथला,लोनी गया था. परवेश के घर पर कुछ समय में अन्य लड़के कल्लू, पोली, आरिफ, आदिल व मुशाहिद आदि आ गए और परवेश के साथ मिलकर उसके साथ मारपीट शुरु कर दी. उनके अनुसार अब्दुल समद ताबीज बनाने का काम करता है, उसके दिए ताबीज से उनके परिवार पर उल्टा असर हुआ. इस वजह से उन्होंने ये कृत्य किया है. अब्दुल समद और प्रवेश ,आदिल ,कल्लू आदि लड़के एक दूसरे से पूर्व से ही परिचित थे क्योंकि अब्दुल समद द्वारा गांव में कई लोग को ताबीज दिए गए थे. प्रकरण में पंजीकृत अभियोग में समुचित धराओं की वृद्धि करते हुए पूर्व मे ही मुख्य अभियुक्त परवेश गुज्जर की गिरफ्तारी की जा चुकी है.  14 जून को अन्य दो अभियुक्तों कल्लू व आदिल की गिरफ्तारी की गयी है।अन्य अभियुक्तो की भी शीघ्र गिरफ्तारी कर विधिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी.’
डॉ. इरज राजा, एसपी देहात, गाज़ियाबाद

 

बुजुर्ग का ऑटो से किया किडनैप 

इस बीच, वीडियो में अपनी कथित चोटों को दिखाते हुए समद ने आरोप लगाया है कि उसका गोकुलपुरी इलाके से उस समय अपहरण कर लिया गया था जब उसने गाजियाबाद में लोनी के लिए एक ऑटो लिया था.

समद ने वीडियो में दावा किया, ‘जब उसने ऑटोरिक्शा किराए पर लिया तो उसमें पहले से ही दो लोग थे, जबकि दो और लोग उसमें सवार हो गए. इन चारों ने अचानक ऑटो के अंदर उसपर हमला किया, उसके सिर को एक कपड़े से ढक दिया तथा उसकी पिटाई शुरू कर दी.’

उसने दावा किया, ‘वे मुझे लोनी के बेहटा हाजीपुर गांव के एक खेत में एक सुनसान घर में ले गए जहां उन्होंने मुझे ‘जय श्री राम’का नारा लगाने को कहा और पीटा. समद ने आरोप लगाया, ‘उन्होंने मुझे पाकिस्तान का जासूस बताते हुए मेरी दाढ़ी भी काट दी.’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here