realme-10-series-to-launch-in-november-confirms-company-news-update
realme-10-series-to-launch-in-november-confirms-company-news-update

स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Realme ने एलान किया है कि Realme 10 Series स्मार्टफोन 9 नवंबर को लॉन्च किया जाएगा. कंपनी ने यह जानकारी दी है. कंपनी ने बताया है कि अपकमिंग Realme 10 सीरीज स्मार्टफोन में कंपनी का फोकस परफॉर्मेंस, डिस्प्ले और डिजाइन को बेहतर करना होगा. हालांकि, कंपनी ने लॉन्चिंग डेट को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसमें डिस्प्ले, डिजाइन और परफॉर्मेंस से जुड़ी टेक्नोलॉजी में सुधार किया गया है. MediaTek Helio G99 चिपसेट वैनिला वेरिएंट को पावर देगा. वहीं, Pro+ वेरिएंट में MediaTek डाइमेंशन 1080 चिपसेट होगा. यह Realme 9 का स्थान लेगा जिसे Realme ने पहले 2022 में लॉन्च किया था.

 स्मार्टफोन की खासियत

स्मार्टफोन को पहले चीन में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है. इसके बाद कुछ हफ्तों के बाद ग्लोबल लॉन्च होगा. नई Realme 10 सीरीज में दो फोन होने की उम्मीद है- एक रेगुलर Realme 10 और Realme 10 Pro. कुछ रिपोर्टों से पता चलता है कि एक Pro + मॉडल भी हो सकता है, लेकिन कंपनी ने अभी तक लॉन्च की तारीख का एलान नहीं किया है. रियलमी इंडिया के चीफ माधव शेठ ने सबसे पहले अपकमिंग स्मार्टफोन का टीजर ट्विटर पर शेयर किया. ट्वीट में बिना किसी ब्रांडिंग के चिपसेट दिखाया गया है. Realme 10 Pro के बारे में कहा जाता है कि यह MediaTek Helio G99 चिपसेट द्वारा संचालित है जबकि Pro+ वेरिएंट MediaTek डाइमेंशन 1080 चिपसेट के साथ आने की खबर है.

 हो सकती है ये खूबियां

रिपोर्ट्स की मानें तो Realme 10 में 6.4-इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ होगी. इसके फ्रंट में पंच-होल डिस्प्ले होने की संभावना है. Realme 10 4GB रैम और 128GB स्टोरेज में आ सकता है. स्मार्टफोन में 33W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी हो सकती है. रिपोर्ट्स की मानें तो Pro+5G वर्जन में 6.7-इंच AMOLED FHD+ डिस्प्ले होगा. फोन में अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और कर्व्ड एज भी हो सकते हैं. इसमें 67W फास्ट चार्जिंग के साथ 5000 एमएएच की बैटरी होगी. लाइनअप के दो वैरिएंट्स् हो सकते हैं. इसमें एक Realme 10 होगा. इसके अलावा, Pro+ वर्जन भी शामिल होगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here