samsung-galaxy-z-fold-5-versus-galaxy-z-fold-4-every-difference-that-you-wanted-to-know-news-update-today
samsung-galaxy-z-fold-5-versus-galaxy-z-fold-4-every-difference-that-you-wanted-to-know-news-update-today

सैमसंग गैलेक्सी Z Fold 5 आधिकारिक तौर पर ब्रांड न्यू हिंज और गैपलेस डिजाइन के साथ आया है जो हर चीज को पहले की तुलना में थोड़ा अधिक पॉलिश नजर आता है. शायद ये पहला बड़ा बदलाव है जिसे आप इस फोल्डिंग डिवाइस में नोटिस कर सकते है. सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड 5 काफी हद तक फोल्ड 4 मॉडल के जैसा है लेकिन यह थोड़ा बेहतर है. सैमसंग गैलेक्सी Z Fold 5 को थोड़े दिन इस्तेमाल करके आप खुद भी इसे महसूस कर सकते हैं. अगर आप सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड 5 और फोल्ड 4 को लेकर कनफ्यूज हैं तो दोनों के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स से जुड़ा तुलनात्मक ब्योरा यहां देख सकते हैं.

Samsung Galaxy Z Fold 5 और Galaxy Z Fold 4: दोनों कितने हैं एक दूसरे से अलग

प्रोसेसर

गैलेक्सी S23 की तरह बेहतर परफार्मेंस के लिए सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 5 में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है. गेमिंग के लिहाज से भी नए फोल्डिंग फोन को डिजाइन किया गया है.फोल्ड 4 के मुकाबले देखें तो सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 5 में बेहतर परफार्मेंस सुनिश्चित करने के लिए लार्जर वेपर कुलिंग चेंबर (larger vapour cooling chamber) दिया गया है. सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 4 फोन Snapdragon 8 Plus Gen 1 चिपसेट के साथ आता है.

 कैमरा

फोल्ड 5 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 50MP प्राइमरी कैमरा, 12MP अल्ट्रावाइड और 10MP टेलीफोटो शामिल है. फोल्डिंग डिस्प्ले में स्क्रीन के नीचे 4MP का कैमरा है जबकि सामने की कवर स्क्रीन पर 10MP का शूटर है. लेटेस्ट फोल्डिंग डिवाइस में फ़ोल्ड 4 फोन के जैसा ही सेटअप देखने को मिलता है.

बैटरी

सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 4 की तरह ही फोल्ड 5 में भी 4,400mAh की बैटरी लगी है. फोल्ड 4 के समान फोल्ड 5 में लगी बैटरी को चार्ज करने के लिए 25W वायर्ड और 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलता है.

कीमत

सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 5 तीन मेमोरी विकल्प के साथ आएगा. कीमत की बात करें तो इनमें से 12GB/256G वेरिएंट की 1,54,999 रुपये, 12GB/512GB वेरिएंट की 1,64,999 रुपये और 12GB/1TB वेरिएंट कीमत 1,84,999 रुपये होगी. वहीं सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 4 की कीमत जितनी कीमत लॉन्च के समय थी फिलहाल भी उतनी ही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here