cinema-halls-allowed-to-operate-at-100-percent-seating-capacity-sops-issued-new guidelines
cinema-halls-allowed-to-operate-at-100-percent-seating-capacity-sops-issued-new guidelines

नई दिल्ली: देशभर में 100 प्रतिशत कैपिसिटी के साथ थियर्टस Cinema theaters खोलने की इजाजत दे दी गई है. सूचना और प्रसारण मंत्रालय Ministry of Information and Broadcasting ने कोरोना वायरस Coronavirus के प्रसार को रोकने के लिए सिनेमाघरों के लिए एसओपी का एक नया सेट भी जारी किया है. नए एसओपी के अनुसार, 1 फरवरी से देशभर में 100 प्रतिशत कैपिसिटी के साथ सिनेमाघर खोले जा सकेंगे.  

मार्च महीने में देश में कोरोना महामारी की शुरुआत के साथ सिनेमाहॉल, थिएटर और मल्टीप्लेक्स बंद कर दिए गए थे. अब, मानक संचालन प्रक्रिया एसओपी का पालन करते हुए सिनेमाघरों, चसिनेमाघरों और मल्टीप्लेक्सों की बैठने की क्षमता को मौजूदा 50 प्रतिशत से बढ़ाकर 100 प्रतिशत करने की अनुमति दी है. SoP के बारे में विस्तृत जानकारी शाम तक आने की बात कही जा रही है.

यह भी पढ़ें: WhatsApp में एड हुए नए फीचर, Group Admin को मिली यह नई पावर

वहीं प्रकाश जावड़ेकर ने इसकी जानकारी देते हुए कहा, ‘देशभर में सिनेमा देखनेवाले के लिए अच्छी खबर है. फरवरी से सिनेमा हाल 100 फीसदी सीट क्षमता से सिनेमा हॉल खुल सकते हैं. हमारा जोर ऑनलाइन बुकिंग पर ज्यादा रहेगा, दो शो के बीच में अंतर हो ताकि भीड़ न हो. कोरोना काल के बंधन अब खत्म होने के कगार पर है. सिनेमा हाल के खाने के स्टाल से सामान लेकर लोग अंदर जा सकेंगे.’

इसके लिए मंत्रालय द्वारा कुछ गाइलाइन जारी की गई है

>>सभागार, आम क्षेत्रों में कम से कम 6 फीट की दूरी बनाए रखना अनिवार्य होगा.

>>सिनेमाघरों में प्रवेश करने वाले लोगों का मास्क लगाना अनिवार्य है.

>>सिनेमाहॉल के कॉमन एरिया, एंट्री और एग्जिट प्वाइंट्स पर सैनेटाइजर का लोगों के लिए रखना अनिवार्य है.

>>थूकना सख्त वर्जित होगा.

>>सिनेमाघरों में आने वाले लोगों के लिए मोबाइल में आरोग्य सेतु ऐप का होना अनिवार्य होगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here