नवी दिल्ली l कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा सांसद राहुल गांधी Rahul gandhi ने शनिवार को किसानों के मुद्दे पर केंद्र की मोदी सरकार Modi government पर जमकर हमला किया. राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि कृषि कानूनों farm laws को हटाने के लिए हमारे किसान भाइयों को और कितनी आहुति देनी होगी. दरअसल राहुल गांधी ने ये ट्वीट किसान आंदोलन farmer protest में शामिल हुए किसानों की मौत को लेकर किया है.
बता दें कि एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन में अब तक 11 किसानों की मौत हो चुकी है. साथ ही रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ये किसान पंजाब और हरियाणा के रहने वाले थे.
कृषि क़ानूनों को हटाने के लिए हमारे किसान भाइयों को और कितनी आहुति देनी होगी? pic.twitter.com/GSnazbYDoA
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 12, 2020
पिछले 17 दिनों में 11 किसान भाइयों की शहादत
वहीं कांग्रेस महासचिव और प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भी केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए ट्वीट कर कहा कि पिछले 17 दिनों में 11 किसान भाइयों की शहादत के बावजूद निरंकुश मोदी सरकार का दिल नहीं पसीज रहा. वह अब भी अन्नदाताओं के साथ नहीं, अपने धनदाताओं के साथ क्यों खड़ी है. देश जानना चाहता है-राजधर्म बड़ा है या राजहठ.
अन्नदाताओं से माफ़ी माँगिए
इसके बाद अपने एक और ट्वीट में रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि मोदी जी, लोकतंत्र में निरंकुशता का कोई स्थान नहीं. आप और आपके मंत्रियों की नीति हर विरोधी को माओवादी और देशद्रोही घोषित करने की है. भीषण ठंड और बरसात में जायज़ माँगों के लिए धरने पर बैठे अन्नदाताओं से माफ़ी माँगिए और उनकी माँगें तत्काल पूरी करिए.
मोदी जी,
लोकतंत्र में निरंकुशता का कोई स्थान नहीं।
आप और आपके मंत्रियों की नीति हर विरोधी को माओवादी और देशद्रोही घोषित करने की है।
भीषण ठंड और बरसात में जायज़ माँगों के लिए धरने पर बैठे अन्नदाताओं से माफ़ी माँगिए और उनकी माँगें तत्काल पूरी करिए।#किसान_आंदोलन #FarmerProtests pic.twitter.com/91Ti9r73H7
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) December 12, 2020
यह भी पढें : पीएम आवास: PMAY के तहत नहीं मिल पा रही है सब्सिडी! कहीं ये गलती तो नहीं की
यह भी पढें : Ford की कार खरीदनी है तो अभी है सही मौका, जनवरी से 35000 रु तक बढ़ जाएंगी कीमतें