bharat-biotechs-intranasal-covid-vaccine-approved-by-government-to-be-available-on-co-win-soon-news-update
bharat-biotechs-intranasal-covid-vaccine-approved-by-government-to-be-available-on-co-win-soon-news-update

नई दिल्ली: कोविड-19 के खिलाफ दिए जा रहे वैक्सीन की डोज लगवाने के लिए इंजेक्शन के अलावा एक दूसरे विकल्प को भी मंजूरी मिल गई है. अब जल्द ही कोविड-19 की प्रीकॉशन डोज या बूस्टर डोज को सीधे नाक से भी लोग ले सकेंगे. क्योंकि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने भारत बायोटेक (Bharat Biotech) के ‘इंट्रानेज़ल कोविड (Intranasal Covid) वैक्सीन को 18 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए ‘बूस्टर’ डोज के तौर पर इस्तेमाल किए जाने की मंजूरी दे दी है. शुक्रवार को आधिकारिक सूत्रों के हवाले से यह जानकारी मिली है.

इंजेक्शन के अलावा नाक से भी ली जा सकेगी कोविड-19 की वैक्सीन

जानकारी के मुताबिक नेज़ल वैक्सीन में किसी तरह की इंजेक्शन का इस्तेमाल नहीं होगा. भारत बॉयोटेक के इस वैक्सीन को नाक से दिया जाएगा. नेज़ल वैक्सीन प्राइवेट वैक्सीनेशन सेंटर पर उपलब्ध होगा और इसे शुक्रवार शाम वैक्सीनेशन रजिस्ट्रेशन प्लेटफार्म को-विन (Co-Win) पर भी जारी किया जाएगा. भारत बायोटेक के इंट्रानेजल कोविड-19 वैक्सीन को जल्द ही राष्ट्रीय कोविड टीकाकरण कार्यक्रम में शामिल किए जाने की संभावना है. इस ‘बीबीवी154 (BBV154)’ वैक्सीन को 18 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए ‘बूस्टर’ डोज (Covid-19’s Boster Dose) के तौर पर इस्तेमाल की भारत के ड्रग कंट्रोलर (DCGI) ने नंवबर में मंजूरी दे दी थी.

 केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री आज इनके साथ करेंगे बैठक

चीन और कुछ अन्य देशों में संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच नेज़ल वैक्सीन को मंजूरी मिली है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया आज दोपहर करीब 3 बजे राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ कोविड-19 संबंधी स्थिति को लेकर बैठक करेंगे. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इसी गुरूवार को संक्रमण को लेकर लापरवाही बरतने के प्रति आगाह करते हुए कहा था कि महामारी अभी खत्म नहीं हुई है. उन्होंने लोगों से भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर मास्क पहनने का अपील भी की है. इस दौरान पीएम नरेन्द्र मोदी ने अधिकारियों से इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सख्ती बढ़ाने और निगरानी संबंधी उपायों को अपनाने का निर्देश दिया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here