greater-noida-graveyard-roof-falled-in-ghaziabad-more-then-18-death
greater-noida-graveyard-roof-falled-in-ghaziabad-more-then-18-death

गाजियाबाद : उत्तर प्रदेश UP के गाजियाबाद ghaziabad स्थित मुरादनगर इलाके में 3 जनवरी को एक श्मशान घाट में बहुत बड़ा दर्दनाक हादसा हो गया है. श्मशान घाट में अंतिम संस्कार के लिए लोगों की भीड़ जुटी थी और अचानक वहां लगा शेड गिर गया. अधिकारियों के मुताबिक हादसे में अब तक 18 लोगों को मौत हो गई है. ghaziabad-more-then-18-death और 38 लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राहत और बचाव कार्य करने के आदेश दिए हैं. मौके पर NDRF की टीम भी पहुंची है, जो घटनास्थल पर लोगों के लिए राहत और बचाव का काम कर रही है. बताया गया है कि हादसे के बाद कई लोग घटना स्थल पर गिरी छत के नीचे दबे रहे हैं, जिनको रेस्क्यू किया जा रहा है. 

3 जनवरी की सुबह से ही दिल्ली एनसीआर में तेज बारिश देखने को मिल रही है. गाजियाबाद में भी बारिश हुई है, ये भी छत गिरने के पीछे अहम वजह हो सकती है.

यह भी पढ़े : उर्मिला मातोंडकरांनी फ्लॅट विकून खरेदी केलं ऑफिस

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here