गाजियाबाद : उत्तर प्रदेश UP के गाजियाबाद ghaziabad स्थित मुरादनगर इलाके में 3 जनवरी को एक श्मशान घाट में बहुत बड़ा दर्दनाक हादसा हो गया है. श्मशान घाट में अंतिम संस्कार के लिए लोगों की भीड़ जुटी थी और अचानक वहां लगा शेड गिर गया. अधिकारियों के मुताबिक हादसे में अब तक 18 लोगों को मौत हो गई है. ghaziabad-more-then-18-death और 38 लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राहत और बचाव कार्य करने के आदेश दिए हैं. मौके पर NDRF की टीम भी पहुंची है, जो घटनास्थल पर लोगों के लिए राहत और बचाव का काम कर रही है. बताया गया है कि हादसे के बाद कई लोग घटना स्थल पर गिरी छत के नीचे दबे रहे हैं, जिनको रेस्क्यू किया जा रहा है.
Defence Minister Rajnath Singh expresses grief over the incident of roof collapse in Muradnagar of Ghaziabad district that claimed lives of 17 people. pic.twitter.com/OnFNq8VHLR
— ANI UP (@ANINewsUP) January 3, 2021
3 जनवरी की सुबह से ही दिल्ली एनसीआर में तेज बारिश देखने को मिल रही है. गाजियाबाद में भी बारिश हुई है, ये भी छत गिरने के पीछे अहम वजह हो सकती है.
17 people have died so far while 38 people have been rescued after a shed collapsed in Muradnagar. We've started a probe & we'll take strict action against those found guilty: Anita C Meshram, Divisional Commissioner, Meerut on Muradnagar roof collapse incident https://t.co/4geUbeviit pic.twitter.com/PgrXJ0ftY6
— ANI UP (@ANINewsUP) January 3, 2021
यह भी पढ़े : उर्मिला मातोंडकरांनी फ्लॅट विकून खरेदी केलं ऑफिस