how-to-get-rid-of-open-pores-large-pores-natural-remedies
how-to-get-rid-of-open-pores-large-pores-natural-remedies

कुछ लोगों की स्किन ऑयली oily skin होती है, उनमें ओपन पोर्स की समस्या बहुत ज्यादा होती है. ओपन पोर्स होने पर चेहरा बेजान सा नजर आने लगता है. उम्र बढ़ने के साथ ये समस्या भी बढ़ने लगती है यानी पोर्स बड़े होने लगते हैं. अगर आपको भी ये समस्या बार बार होती है तो ये घरेलू उपाय आजमाइए.

>>एक टमाटर के रस में नींबू के रस की कुछ बूंदे डालकर अच्छी तरह से मिक्स करें और कॉटन की मदद से चेहरे पर लगाएं. 15 मिनट बाद चेहरा धो लें. ऐसा एक दिन छोड़कर करें. काफी फायदा होगा.

>> केला आपकी स्किन के डैमेज टिश्यूज को रिपेयर करने का काम करता है. सप्ताह में दो बार केले को मैश करके चेहरे पर लगाएं 15 मिनट बाद धो लें. काफी फायदा मिलेगा.

>>एलोवेरा जेल को चेहरे पर अच्छी तरह से लगाकर कुछ मिनट हल्के हाथों से मसाज करें. 10 से 15 मिनट लगा रहने के बाद ठंडे पानी से मुंह धो लें. कुछ दिनों में असर दिखने लगेगा.

हेही वाचा : मोठी बातमी : महाराष्ट्रात कोरोना लसीकरण थांबवले, ‘हेआहे कारण

>>खुले पोर्स से राहत पाने के लिए आप खीरा और नींबू का उपयोग भी कर सकती हैं. इसके लिए खीरे का रस निकालकर उसमें नींबू मिलाकर लगाएं. देखते ही देखते आपके स्किन के पोर्स टाइट हो जाएंगे

>>दो चम्मच ओट्स में एक चम्मच गुलाबजल और एक चम्मच शहद मिलाकर पेस्ट तैयार करें. इस पेस्ट को दस मिनट के लिए चेहरे पर लगाएं. सामान्य पानी से कुछ देर बाद चेहरे को धो लें. ओपन पोर्स के लिए ये काफी अच्छा काम करेगा.

>>अंडे का सफेद भाग लेकर उसमें नींबू की कुछ बूंदें डालें और अच्छी तरह मिलाएं. ब्रश की मदद से पूरे चेहरे पर लगाएं. 15 मिनट बाद ठंडे पानी से धो लें.

 यह भी पढ़ें : महाराष्ट्र और ओडिशा मे कोविड वैक्सीनेशन पर लगाई अस्थायी रोक, ये है वजह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here