royal-enfield-himalayan-450-launched-prices-start-at-rs-2-69-lakh-check-here-more-news-update-today
royal-enfield-himalayan-450-launched-prices-start-at-rs-2-69-lakh-check-here-more-news-update-today

Royal Enfield Himalayan 450 Launched: रॉयल एनफील्ड ने अपनी मोस्ट अवेटेड बाइक हिमालयन 450 (Royal Enfield Himalayan 450) की कीमतों का खुलासा कर दिया है. इससे पहले बाइक बनाने वाली चेन्नई की कंपनी ने इस महीने की शुरुआत में नई हिमालयन 450 की कीमतों को छोड़कर बाकी डिटेल से पर्दा उठाया था. रॉयल एनफील्ड ने गोवा में चल रहे मोटोवर्स कार्यक्रम में एडवेंचर बाइक हिमालयन 450 के लेटेस्ट एडिशन के कीमतों का एलान किया है.

नई रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 की कीमत 2.69 लाख रुपये से शुरू है. इसके टॉप वेरिएंट को 2.84 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत में खरीदा जा सकता है. यह कीमत 31 दिसंबर 2023 तक लागू रहेंगी. रॉयल एनफील्ड भारतीय बाजार में नई हिमालयन 450 को तीन वेरिएंट्स- बेस (Base), पास (Pass) और समिट (Summit) में पेश करेगी. वेरिएंट और कलर के आधार पर कीमतों का ब्योरा नीचे टेबल में देख सकते हैं.

वेरिएंट और कलर के आधार पर कीमत

वेरिएंट – कलर कीमत (एक्स-शोरूम)
Base- Kaza Brown Rs 2.69 lakh
Pass- Slate Himalayan Salt Rs 2.74 lakh
Pass- Slate Poppy Blue Rs 2.74 lakh
Summit- Kamet White Rs 2.79 lakh
Summit- Hanle Black Rs 2.84 lakh

 Royal Enfield Himalayan 450: डायमेंशन

हिमालयन के लेटेस्ट एडिशन में बैठने के तीन विकल्प मिलते हैं. इसके अलावा ये नई एडवेंचर बाइक एक रैली किट के साथ आती है जो सीट की ऊंचाई 855 मिमी तक बढ़ा देती है. व्हीलबेस और ग्राउंड क्लीयरेंस को क्रमशः 45 मिमी और 10 मिमी बढ़ाया गया है. कर्ब का वजन 3 किलो कम हो गया है.

डायमेंशन माप (Measurements)
Wheelbase 1510 mm
Ground clearance 230 mm
Length  2245 mm
Width 852 mm
Height 1316 mm
Seat height 825 mm (standard seat adjustable to 845 mm)

805 mm (low seat adjustable up to 825 mm)

Kerb weight 196 kg
Fuel capacity 17 litres

Royal Enfield Himalayan 450: इंजन स्पेसिफिकेशन

रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 में पावर जनरेशन के लिए अपडेटेड सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड तकनीक आधारित 452cc का इंजन दिया गया है. नई हिमालयन 450 में लगा लिक्विड-कूल्ड इंजन 8,000 आरपीएम पर 39.5hp पावर और 6,500 आरपीएम पर 40Nm टॉर्क जनरेट करता है. पावर को नए 6-स्पीड गियरबॉक्स के जरिए रियर व्हील में ट्रांसफर किया जाता है, जिसमें स्लिप और असिस्ट क्लच दिया गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here