
New Apple MacBook Pro and iMac unveiled: ऐपल ने हैलोवीन (Halloween) के मौके पर अपने लाइनअप का विस्तार किया. हाल ही में आयोजित प्रमुख ऑनलाइन इवेंट (‘Scary Fast’) में दिग्गज टेक कंपनी ऐपल ने अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलिओ का विस्तार करते हुए नया मैकबुक प्रो, आईमैक और M3 चिप से पर्दा उठाया. हैलोवीन फेस्टिवल के अवसर पर कंपनी की ओर से पेश किए गए लेटेस्ट प्रोडक्ट में M3 सीरीज चिपसेट से चलने वाला 14 इंच और 16 इंच का मैकबुक प्रो (14 and 16-inch MacBook Pro), M3 चिप से लैस 24 इंच का आईमैक (24-inch iMac) और M3 चिप शामिल है.
ऐपल ने इस महीने 30 अक्टूबर को Scary Fast इवेंट आयोजित किया. भारतीय समय के अनुसार ऑनलाइन आयोजित ये कार्यक्रम आज तड़के 5 बजकर 30 मिनट पर शुरू हुआ. इस साल की शुरुआत में ऐपल ने M2 चिप से लैस MacBook Pro पेश किया था लेकिन अब टेक कंपनी ने अपने लाइनअप में नया MacBook Pro शामिल किया है.
14-inch, 16-inch MacBook Pro: फीचर और स्पेसिफिकेशन
14 इंच का ऐपल मैकबुक प्रो चिपसेट के आधार पर तीन वेरिएंट (M3, M3 Pro, M3 Max) में उपलब्ध है. वहीं 16 इंच का ऐपल मैकबुक प्रो सिर्फ दो वेरिएंट (M3 Pro या M3 Max चिपसेट के साथ) के साथ आ रहा है. लेटेस्ट मैकबुक प्रो के M3 Max वेरिएंट में 128 GB तक की मेमोरी (यूनिफाइड) दी गई है. इनमें HDR कंटेंट के लिए डिस्प्ले के ब्राइटनेस को 1600 निट्स तक घटाया बढ़ाया जा सकता है. साथ ही 1080 पिक्सेल के वेबकैम के लिए लेटेस्ट मैकबुक में नॉच देखने को मिलता है. नए मैकबुक प्रो में’डायनामिक कैशिंग’ (Dynamic Caching) फीचर भी नजर आता हैं जो रियल टाइम में हार्डवेयर मेमोरी एलोकेट करके जीपीयू का परफार्मेंस बढ़ाने में मदद करता है. दावा है कि इंटेल कोर i7 से लैस मैकबुक प्रो की तुलना में ये मैकबुक 7.4 गुना तेज करेगा और 13 इंच M1 मैकबुक प्रो की तुलना में 60 फीसदी फॉस्ट चलेगा.
14-inch, 16-inch MacBook Pro: कीमत और उपलब्धता
30 अक्टूबर से लेटेस्ट 14-इंच और 16-इंच मैकबुक प्रो प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है और आधिकारिक बिक्री 7 नवंबर से शुरू होगी. M3 चिपसेट से लैस 14 इंच वाले मैकबुक प्रो, M3 प्रो वाले 14 इंच के मैकबुक प्रो और M3 प्रो चिप से लैस 16 इंच वाले मैकबुक प्रो के बेस वेरिएंट की कीमत क्रमश: 1,69,900 रुपये, 1,99,900 रुपये और 2,49,990 रुपये है. नीचे चिपसेट के आधार सभी वेरिएंट की कीमतों का जिक्र किया गया है.
Device RAM Storage Price in India
14-inch MacBook Pro (M3) 8 GB 512 GB Rs 1,69,900
14-inch MacBook Pro (M3 Pro) 18 GB 512 GB Rs 1,99,900
14-inch MacBook Pro (M3 Max) 36 GB 1 TB Rs 3,19,900
16-inch MacBook Pro (M3 Pro) 18 GB 512 GB Rs 2,49,900
16-inch MacBook Pro (M3 Max) 32 GB 1 TB Rs 3,49,900
लेटेस्ट 24 इंच iMac
ऐपल ने नेक्स्ट जनरेशन 24-इंच के iMac से भी पर्दा उठाया. डिजाइन के मामले में लेटेस्ट iMac पुराने के समान है. यहां तक कि डिस्प्ले में भी किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है. नए iMac में अभी भी 24 इंच का स्क्रीन मिलता है. जिसका रिज़ॉल्यूशन 4.5K है. 11.5 मिमी स्लीकर डिवाइस में सफेद बेजल्स है. इसमें 1080 पिक्सेल का कैमरा, स्पीकर, माइक, यूएसबी पोर्ट का सपोर्ट दिया गया है. हालांकि, नया iMac अब नए M3 चिपसेट से लैस है, जो बेहतर परफार्मेंस देने में सक्षम है. लेटेस्ट M3 चिपसेट से लैस 24 इंच वाले iMac की कीमत 134,900 रुपये से शुरू है. 10-कोर जीपीयू से लैस M3 चिपसेट वाले 24 इंच iMac के लिए 154,900 रुपये कीमत रखी गई है. 30 अक्टूबर से नया 24-इंच iMac प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है और आधिकारिक बिक्री 7 नवंबर से शुरू होगी.