announcement-of-dates-for-haj-pilgrimage-fill-online-form-by-10-december
announcement-of-dates-for-haj-pilgrimage-fill-online-form-by-10-december

नई दिल्ली : केंद्रीय हज कमेटी Haj committee of india की ओर से वर्ष 2021 में हज पर जाने के लिए तारीखों की घोषणा कर दी गई है. announcement-of-dates-for-haj-pilgrimage 26 जून से हज यात्रियों के लिए सऊदी अरब की यात्रा शुरू की जाएगी. लोग हज कमेटी की साइट पर जाकर आनलाइन फार्म भर सकते हैं. हज के लिए आनलाइन फार्म भरने की अंतिम तारीख 10 दिसंबर है. 

कोरोना के चलते इस साल हज यात्रा का आयोजन नहीं हुआ था लेकिन अगले 2021 के लिए हज करने की अनुमति मिल गई है. इसके लिए कुछ नियमों का पालन अनिवार्य होगा.

हज पर जाने वाले को इस साल डेढ़ लाख रुपए से अधिक खर्च करना होगा. उन्हें तीन लाख 75 हजार रुपए जमा करने होंगे जिससे 30 से 35 दिन ही सऊदी अरब रहा जा सकेगा. 

दिसंबर माह में केंद्रीय हज कमेटी का एक प्रतिनिधिमंडल सऊदी अरब विजिट करने जाएगा. प्रतिनिधिमंडल की ओर से संबंधित इकरारनामे पर विचार विमर्श किया जाएगा. केंद्रीय कमेटी की ओर से हज यात्रा के लिए कुछ नियमों का पालन अनिवार्य किया गया है.

जिसके तहत हज जाने वाले आजमीन को 16 मई को वैक्सीन दी जाएगी. इसके लिए शहर में कैंप लगाए जाएंगे. 26 जून से सऊदी अरब के लिए यात्रा शुरू हो जाएगी और इसके लिए 13 जुलाई को आखिरी उड़ान होगी. 

यहां क्लिक करके हज यात्रा का फार्म भरें

हज यात्रा से लौटने वाले आजमीन के लिए 14 अगस्त से वापसी शुरू हो जाएगी. इस बार कोरोना के चलते केंद्रीय हज कमेटी ने नियम बदले हैं, जिसके तहत वृद्धों के हज करने पर रोक होगी और 65 साल से अधिक उम्र के लोग आवेदन नहीं कर सकते.  

18 साल से कम उम्र के बच्चों को भी हज पर नहीं ले जाया जा सकता. हज के दौरान सऊदी अरब में रहने की अवधि भी न्यूनतम 30 दिन और अधिकतम 35 दिन कर दी गई है. 

यह भी पढ़ें – Covishield vaccine : सबसे पहले भारत में उपलब्ध करवाएंगे टीका

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here