Xiaomi 14, 14 Pro launched with Snapdragon 8 Gen 3, HyperOS, Leica cameras: शाओमी (Xiaomi) ने अपने प्रीमियम हैंडसेट Xiaomi 14 और Xiaomi 14 Pro से पर्दा उठा लिया है. स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी शाओमी ने फिलहाल अपने इस लेटेस्ट फोन को चीन के बाजार में लॉन्च किया है. दोनों नए स्मार्टफोन अब दमदार चिपसेट और कैमरे से लैस है. दोनों नए हैंडसेट में लेटेस्ट Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट दिए गए हैं. नए सिरे डिजाइन किए गए Leica कैमरे नए फोन में लगे हैं. दोनों नए फोन एंड्रॉयड 14 (Android 14) पर आधारित HyperOS ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं. भारतीय बाजार में ये फोन कब होंगे लॉन्च ? और इनमें मिलने वाले फीचर के बार में आइए जानते हैं.
Xiaomi 14, Xiaomi 14 Pro: कीमत
चीन के बाजार में Xiaomi 14 के कई वेरिएंट उपलब्ध है. इसके 8GB/256GB की कीमत चीन की करेंसी में 3,999 युआन (भारतीय करेंसी में लगभग 45,500 रुपये) है. वहीं Xiaomi 14 के 12GB/256GB वेरिएंट की कीमत 4,299 युआन (करीब 49,000 रुपये), 16GB/512GB वेरिएंट की 4599 युआन (करीब 52,000 रुपये) और 16GB/1TB वेरिएंट को 4,999 युआन (करीब 57,000 रुपये) में खरीद जा सकता है. बात करें Xiaomi 14 Pro फोन की तो ये 4999 युआन (करीब 57,000 रुपये) से 6499 युआन (करीब 74,000 रुपये) के बीच की कीमत में चीन के बाजार में उपलब्ध है. कलर वेरिएंट के लिहाज से देखें तो Xiaomi 14 और Xiaomi 14 Pro को व्हाइट, ब्लैक, ग्रीन और पिंक कलर विकल्प में उपलब्ध कराया गया है.
Xiaomi 14: नए फोन में मिलते हैं ये फीचर्स
Xiaomi 14 और Xiaomi 14 Pro में लेटेस्ट Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट दिया गया है. Xiaomi 14 की डिस्प्ले साइज 6.36 इंच है. इस LTPO OLED स्क्रीन का रिजॉल्यूशन 1.5K और रिफ्रेश रेट 120Hz है. स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास दिया गया है. इसमें Leica ब्रांड का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलता है. जिसमें OIS तकनीक आधारित 50MP का प्राइमरी रियर कैमरा, 50MP अल्ट्रावाइड लेंस और 50MP टेलीफोटो लेंस शामिल हैं.
सेल्फी और वीडियो क़ॉलिंग के लिए हैंडसेट में 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. ये कैमरा 4K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट के साख आत है. लेटेस्ट फोन में 4610mAh की बैटरी लगी है. जिसे चार्ज करने के लिए 90W वायर्ड फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट और 50W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट है. सिक्यॉरिटी के लिहाज से देखें को Xiaomi 14 फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलता है.
Xiaomi 14 Pro: नए फोन में मिलते हैं ये फीचर्स
बात करें Xiaomi 14 Pro की तो इसमें अपने स्टैंडर्ड मॉडल की तुलना में कई अपडेट देखने को मिलते हैं. फोन की डिस्प्ले साइज 6.73 इंच है. इस LTPO OLED स्क्रीन का रिजॉल्यूशन 2K और रिफ्रेश रेट 120Hz है. स्क्रीन थोड़ी कर्व है और इसमें प्रोटेक्शन के लिए शाओमी का Longjing ग्लास दिया गया है. Xiaomi 14 Pro में Leica ब्रांड का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है. जिसमें OIS तकनीक आधारित 50MP प्राइमरी कैमरा, 50MP का अल्ट्रावाइड लेंस और 50MP टेलीफोटो सेंसर शामिल है. कैमरे को 3.2x ज़ूम किया जा सकता है.
सेल्फी और वीडियो कॉलिग के लिए 32MP का कैमरा लगा है. इसमें भी 4800mAh की बैटरी लगी है जिसे चार्ज करने के लिए 120W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलता है. अपडेटेड Xiaomi 14 Pro फोन अब टाइटेनियम एडिशन भी लॉन्च किया गया है. इसमें टाइटेनियम-बेस्ड बॉडी नजर आती है हालांकि रेगुलर वेरिएंट की तरह की खूबियां दी गई हैं.