vishal-dadlani-reminds-kangana-of-bhagat-singhs-sacrifice-says-remind-the-woman-who-news-update
vishal-dadlani-reminds-kangana-of-bhagat-singhs-sacrifice-says-remind-the-woman-who-news-update

मुंबई: कंगना रनौत अक्सर अपने बयान को लेकर चर्चाओं में रहती हैं. उन्होंने हाल ही में भारत की आजादी को लेकर एक विवादित बयान दिया जिसपर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. कंगना लगातार सफाई पेश कर रही हैं लेकिन उन्हें किसी न किसी की आलोचना का शिकार होना पड़ रहा है. सिंगर विशाल ददलानी (Vishal Dadlani) ने एक पोस्ट के जरिये कंगना को भगत सिंह के बलिदान की याद दिलाते हुए आड़े हाथों लिया.

विशाल ददलानी ने इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीर के साथ एक पोस्ट शेयर किया. जिसमें वो ब्लैक कलर को टी शर्ट पहने हुए बैठे हैं और उस टी शर्ट पर भगत सिंह की तस्वीर है. विशाल ने इंस्टाग्राम के उस पोस्ट के कैप्शन में लिखा है कि उस महिला को याद दिलाएं, जिसने कहा था कि हमारी आजादी भीख में मिली थी. मेरी टीशर्ट पर भगत सिंह हैं, जो नास्तिक, कवि, दार्शनिक, स्वतंत्रता सेनानी, भारत के बेटे और किसान के बेटे हैं. उन्होंने ब24 साल की उम्र में हमारी की आजादी के लिए, देश की आजादी के लिए अपनी जिंदगी की कुर्बानी दी दी. वह अपने होंठों पर मुस्कान और एक गीत गाते हुए फांसी पर चढ़ गए थे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by VISHAL (@vishaldadlani)

विनम्रता से याद दिलाने की बात कही विशाल ने

विशाल ने यह इस पोस्ट में आगे लिखा कि उन्हें सुखदेव, राजगुरु, अशफाकउल्लाह और हजारों अन्य शहीद जिन्होंने झुकने से मना कर दिया, उनके बारे में याद दिलाएं. उन्हें विनम्रता से याद दिलाएं ताकि वह फिर कभी भूलने की हिम्मत न कर सकें. विशाल ने कंगना रनौत को बड़े शालीनता से एक पोस्ट के माध्यम से जवाब दिया और अपने फैंस से भी अपील की है कि वो भी शालीनता से उन्हें जवाब दें.

कंगना रनौत ने टाइम नाउ नवभारत को दिए इंटरव्यू में कहा था कि हमें भीख में आजादी मिली है. जिसके बाद से काफी विवाद हुआ है. उनके इस बयान पर हर तरफ आलोचना हो रही है. कई जगह तो उन पर एफआईआर भी कर दिया गया है. कई पॉलिटिकल पार्टीज का कहना है कि उनपर देशद्रोह का मुकदमा चलाया जाए. लगातार हो रहे विवाद के बीच कल कंगना ने लंबी इंस्टाग्राम स्टोरी लगा कर अपने बयान को सही बताया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here