There is no controversy in the Congress; BJP's attempt to defame Congress
There is no controversy in the Congress; BJP's attempt to defame Congress

 मुंबई : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की एक महीने से भी कम समय में मुंबई की दूसरी यात्रा का मतलब है कि चुनाव नजदीक हैं। मोदी को बिना चुनाव के मुंबई, महाराष्ट्र की याद नहीं आती। जनवरी में मेट्रो का उद्घाटन और अब वंदे भारत रेलवे को हरी झंडी दिखाना तो एक बहाना है। पीएम मोदी (PM Modi) पर यह निशाना प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने  साधा है। उन्होंने कहा कि  मोदी के दौरे से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। पटोले ने कहा कि प्रधानमंत्री की दूसरी मुंबई यात्रा पर यह उम्मीद थी की  वे मुंबई और  महाराष्ट्र के ज्वलंत मुद्दों पर बात करेंगे , लेकिन उन्होंने राज्य की जनता को निराश किया है।

इस संबंध में आगे बोलते हुए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि उन्हें खुशी है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुंबई आ रहे हैं लेकिन उन्हें महाराष्ट्र के मुद्दों की जानकारी नहीं है। वह जनवरी में आए लेकिन मुंबई और महाराष्ट्र के मुद्दे पर कुछ नहीं बोले। वे इस तथ्य पर बात नहीं करते कि महाराष्ट्र में किसान आत्महत्या एक गंभीर समस्या है। वह आज भी इस मामले पर खामोश हैं। हालांकि, 2014 से पहले नरेंद्र मोदी किसानों के मुद्दों पर ‘चाय पर चर्चा’ कर रहे थे। अब वे ‘मन की बात करते हैं’ लेकिन उन्हें लोगों को मन की बात करनी चाहिए। पटोले ने कहा कि बीजेपी को पिछले महीने मोदी की रैली के लिए भीड़ जुटाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी थी। सभा में फेरीवालों को फुसला कर ले जाना पड़ा। उन्होंने कहा कि बीजेपी कितनी भी कोशिश कर ले, जनता ने अपना फैसला पक्का कर लिया है। भाजपा ने महाराष्ट्र सहित देश की जनता को धोखा दिया है, इसलिए लोगों की यह मानसिकता बन गई है कि वे भाजपा को वोट नहीं देंगे ।

यह भी पढें:  राहुल गांधींनी ‘अदानी’संदर्भात विचारलेल्या प्रश्नावर मोदी कधी बोलणार ?;नाना पटोलेंचा भाजपला सवाल

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पटोले ने कहा कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद  राहुल गांधी ने लोकसभा में अदानी के बारे में कुछ सवाल पूछे थे, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने संसद में इसके बारे में एक शब्द नहीं कहा। उम्मीद की जा रही थी कि वे मुंबई के भाषण में इस बारे में कुछ बोलेंगे, लेकिन उन्होंने अदानी  के बारे में एक भी शब्द नहीं कहा।  मोदी कहते हैं कि देश के 140 करोड़ लोग उनके साथ हैं, तो एलआईसी और एसबीआई में इन 140 करोड़ लोगों का पैसा है, उन्हें इस बारे में भी  बात करनी चाहिए थी कि क्या वह पैसा सुरक्षित है । लेकिन मोदी ने किसी सवाल का जवाब नहीं दिया।  यह स्पष्ट है कि अदानी को बचाने की कोशिश की जा रही है ।

कांग्रेस में कोई विवाद नहीं हैबीजेपी की पार्टी को बदनाम करने की कोशिश

पत्रकारों द्वारा पूछे गए एक सवाल का जवाब देते हुए नाना पटोले ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में कोई विवाद नहीं है। भारतीय जनता पार्टी राज्य में हो रहे चुनावों में लगातार हार रही है। यही वजह है कि भाजपा, हमारी पार्टी को बदनाम करने की कोशिश कर  रही है । उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता कि बालासाहेब थोरात ने कांग्रेस विधायक दल के नेता पद से  इस्तीफा दिया है या नहीं, ऐसे में मैं इसका जवाब कैसे दे सकता हूं?” पटोले ने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का अधिवेशन 24 से 26 फरवरी तक रायपुर में हो रहा है। इस अधिवेशन के बाद ही कांग्रेस में बदलाव होंगे। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सामना के अग्रलेख में संजय राउत ने मेरे बारे में लेख लिखकर मुझे मेरी ताकत से अवगत कराया है। इसके लिए मैं उनका  आभारी हूं।

यह भी पढें: कसबा पेठ व चिंचवड पोटनिवडणुकीसाठी काँग्रेसच्या स्टार प्रचारकांच्या यादीत ‘या’ नेत्यांचा समावेश!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here