internet-service-stopped-at-singhu-and-tikri-ghazipur-border-till-11-pm-tonight
internet-service-stopped-at-singhu-and-tikri-ghazipur-border-till-11-pm-tonight

नई दिल्ली: नए कृषि कानून New Farm Laws को लेकर किसान नेताओं Farmer Leaders और सरकार Government के बीच आज की प्रस्तावित बैठक टाल दी गई है. केंद्रीय कृषि सचिव संजय अग्रवाल द्वारा लिखे गए एक खत में किसान नेताओं को संबोधित करते हुए इसकी जानकारी दी गई है.

उन्होंने खत में लिखा है-आंदोलनकर्ता किसान संगठनों के साथ केंद्र सरकार की मंत्रिस्तरीय समिति की बैठक आज 19 जनवरी 2020 को तय की गई थी. इस तिथि को यह बैठक अपरिहार्य कारणों से स्थगित करना आवश्यक हो गया है. अब यह बैठक 20 जनवरी को अपराह्न 2.00 बजे विज्ञान भवन, नई दिल्ली में आयोजित की जाएगी.

क्या बोले किसान नेता
इससे पहले किसान नेता राकेश टिकैत ने सरकार से बातचीत को लेकर नाउम्मीदी जाहिर की है. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक टिकैत ने कहा है-कल भी हम सरकार से बात करेंगे लेकिन उम्मीद नहीं है कि कुछ हल निकलेगा. 26 जनवरी को हम दिल्ली की आउटर रिंग रोड पर ट्रैक्टर रैली निकालेंगे, सरकार की जहां परेड होती है हम वहां नहीं जाएंगे.

टिकैत ने यह भी साफ किया कि कानून के विरोध में आंदोलन कर रहे किसान वापस नहीं लौटेंगे. उन्होंने कहा कि हम यहां पूरी तैयारी के साथ आए हैं. हम जल्दी यहां से जाने वाले नहीं हैं. हम ये जानते हैं कि इसका हल कल नहीं निकलने वाला है. सरकार के साथ बातचीत अगले एक दो महीने तक खिंच सकती है.

कानून वापसी की मांग पर अडिग किसान
गौरतलब है दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर लगातार डटे हुए किसानों की एकमात्र मांग है कि नए कृषि कानूनों को वापस लिया जाए. एकतरफ सरकार लगातार कानून पर बिंदुवार चर्चा की बात कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ किसान नेता कानून वापसी की मांग पर अडिग हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here