phonepe-new-feature-allows-users-to-pay-house-rent-to-landlord-s-bank-account-via-credit-card-details-here-news-update
phonepe-new-feature-allows-users-to-pay-house-rent-to-landlord-s-bank-account-via-credit-card-details-here-news-update

नई दिल्ली l आमतौर पर लोग क्रेडिट कार्ड Credit Card से शॉपिंग, रिचार्ज और बिल पेमेंट, रेल और फ्लाइट टिकट बुकिंग, ऑनलाइन पेमेंट आदि करते हैं. क्या आपको पता है कि क्रेडिट कार्ड के जरिए मकान का किराया Rent भी चुका सकते हैं. आमतौर पर क्रेडिट कार्ड से रेंट देना संभव नहीं है क्योंकि आपका मकान मालिक मर्चेंट की तरह पेमेंट गेटवे यूज नहीं करता. लेकिन आज मार्केट में पेटीएम Paytm, फ्रीचार्ज Freecharge, क्रेड CRED, नो ब्रोकर Nobroker, पेजैप Payzapp, रेड जिराफ RedGirraffe जैसे कई मोबाइल एप्लीकेशन हैं जिसके जरिए आप मकान का किराया क्रेडिट कार्ड से दे सकते हैं. अब देश की अग्रणी डिजिटल पेमेंट कंपनी फोनपे PhonePe ने भी रेंट पेमेंट की सुविधा शुरू कर दी है. फोनपे के माध्यम से आप क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या यूपीआई के जरिए मकान का किराया चुका सकते हैं.

रेंट पेमेंट करने पर 1.3 फीसदी का एक्सट्रा चार्ज लेकिन मिलते हैं रिवॉर्ड पॉइंट्स
हालांकि फोनपे ऐप के जरिए क्रेडिट कार्ड से रेंट पेमेंट करने पर 1.3 फीसदी का एक्सट्रा चार्ज भी देना होता है. लेकिन आपको कैशबैक या रिवॉर्ड पॉइंट्स भी मिलते हैं. उदाहरण के लिए 10 हजार रुपये के रेंट पेमेंट पर आपको 10,130 रुपये का पेमेंट करना होगा.

PhonePe ऐप पर कैसे करें रेंट पेमेंट-
1. सबसे पहले PhonePe एप्लीकेशन को अपडेट करें.
2. अब PhonePe ऐप ओपन करें और All Service पर क्लिक करें.
3. इसके बाद Recharge & Pay Bills सेक्शन में आपको Rent Paytment का ऑप्शन दिखेगा.
4. Rent Paytment पर क्लिक करने के बाद किराए की राशि और मकान मालिक के बैंक अकाउंट का डिटेल डालें.
5. अब पेमेंट मोड सेलेक्ट करें. इसके बाद क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या यूपीआई के जरिए पेमेंट करें.

6.किराए की राशि आपके मकान मालिक के बैंक अकाउंट में डाल दी जाएगी.

क्रेडिट कार्ड से रेंट चुकाने के फायदे
>> क्रेडिट लिमिट का उपयोग करके अपना कैश बचा सकते हैं. क्रेडिट कार्ड के बकाए का पेमेंट आमतौर पर 45-50 दिन बाद देना होता है. इस तरह से रेंट के पैसे को कहीं निवेश कर कुछ कमा सकते हैं.
>>  क्रेडिट कार्ड के जरिए किए गए ट्रांजैक्शन को आप ईएमआई में कंवर्ट कर सकते हैं. इसका मतलब यह हुआ कि आप रेंट को भी ईएमआई के जरिए चुका सकते हैं.
>>  क्रेडिट कार्ड के जरिए किए गए ट्रांजैक्शन पर कैशबैक या रिवॉर्ड पॉइंट्स भी मिलते हैं.

यह भी पढ़ें 

मागच्या सरकारमध्ये चिक्की फेमस होती; आता…

Father Stan Swamy l स्टॅन स्वामींची तर तुरुंगात हत्याच झाली; संजय राऊतांचा मोदी सरकारवर निशाणा

Vidhan Sabha अध्यक्षपद काँग्रेसकडेच राहील! शरद पवारांनी काढली भास्कर जाधवांची हवा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here